पुलवामा हमले के बाद पूरा देश गुस्से में उबल रहा है. देश में जहां कश्मीर से धारा 370 हटाने की मांग जोर पकड़ रही है. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ धरना प्रदर्शन चल रहे हैं. स्वाभिमान देश का संगठन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में सैंकडों युवाओं ने जंतर मंतर पहुंच कर कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए पुरजोर प्रदर्शन किया. ये संगठन देश के लिए कुर्बान होने वाले वीर शहीदों को समर्पित है. संगठन के स्वंयसेवियों ने पाकिस्तान दूतावास पर भी जोरदार प्रदर्शन किया था.