झारखंड की राजधानी रांची से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज - रिम्स (RIMS) में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला ने खाना नहीं मिलने पर जिंदा कबूतर को मार डाला. इसके बाद महिला ने उसे नोंच-नोंच कर खा लिया और अपने भूख को मिटाया. महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रिम्स अस्पताल के निदेशक डॉ. डीके सिंह का कहना है कि मानवीय संवेदना होने के बावजूद भी वो ऐसे मरीजों की मदद नहीं कर पाते. वीडियो देखें.