उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीजेपी के पूर्व विधायक जिप्पी तिवारी उर्फ प्रेम प्रकाश तिवारी के 28 साल के बेटे वैभव तिवारी की हजरतगंज इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इनके पिता जिप्पी तिवारी डुमरियागंज से बीजेपी विधायक रह चुके हैं. मृतक वैभव तिवारी नरही के कसमंडा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 322 में रहता था. अज्ञात युवकों ने वैभव को पहले अपार्टमेंट के नीचे बुलाया और फिर गोली मार कर फरार हो गए.