scorecardresearch
 
Advertisement

अब फ्लाइट में भी चला पाएंगे मोबाइल, मिलेगा Wifi

अब फ्लाइट में भी चला पाएंगे मोबाइल, मिलेगा Wifi

जब भी आप विमान से सफर करते हैं तो आपसे कहा जाता है कि आप अपना फोन फ्लाइट मोड पर रख लें या बंद कर दें. ऐसा करने के पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया जाता है. जाहिर है फोन के फ्लाइट मोड पर जाने का मतलब है कॉल के साथ इंटरनेट भी बंद. नतीजा ये कि पूरे सफर के दौरान आपको इंटरनेट से दूर रहना पड़ता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. जल्द ही आप हवाई सफर के दौरान भी इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. सफर में Wifi की सुविधाएं दी जाएगी. यह Wifi भारतीय एयर स्पेस में 9850 फीट ऊपर तक दिया गया है. हालांकि,उस समय भी फोन फ्लाइट मोड में ही रखना होगा. हाल ही में टेलीकॉम मंत्रालय ने विमानों में इनफ्लाइट कनेक्टिविटी के लिए नियम जारी कर दिए हैं.

Air passengers will soon have access to WiFi connections onboard aircraft as the Department of Telecom (DT) notified final rule for in flight connectivity (IFC).

Advertisement
Advertisement