मुंबई की हवा में होली है की गूंज रही. होली के पर्व का खुमार सड़कों पर देखने को मिला. लोगों ने लोकप्रिय गीतों और ढोल की थाप पर नृत्य किया. वहीं पानी बचाने को लेकर जागरूकता भी देखने को मिली. इसके लिए लोगों ने ड्राई होली मनाई ताकि पानी का नुकसान न हो. देखें वीडियो.