इंडियन कोस्टगार्ड ने गुजरात के पोरबंदर के किनारे पाकिस्तान की एक बोट को पकड़कर घुसपैठ और ड्रग्स तस्करी की बड़ी साजिश नाकाम कर दी है. बोट में सवार 8 घुसपैठी पकड़ लिए गए हैं. बोट से कई सेटेलाइट फोन भी बरामद किए गए हैं.
Coast Guard intercepts Pak boat with 8 suspected smugglers