छत्तीसगढ़ में डेंगू ने अपने पैर पसार लिए हैं. राज्यभर में अब तक आधा सैकड़ा मरीजों की जान जा चुकी है. ऐसे समय में सरकारी अस्पतालों में मरीजों की देखभाल करने की बजाय स्वास्थ सहायक बेमुद्दत हड़ताल पर चले गए हैं. गंभीर बात यह है कि राज्य के डॉक्टर इस हड़ताल को ख़त्म करने की बजाय इसे और हवा दे रहे हैं. महासमुंद के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर बिपिन रॉय ने तो प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचकर राज्य के स्वास्थ मंत्री अजय चंद्राकर को आड़े हाथों लेते हुए उनको जयचंद तक करार दिया है. देखिए आजतक संवाददाता सुनील नामदेव की खास रिपोर्ट.....