राजस्थान के भरतपुर में दो गुटों में हुए झगड़े के बाद फायरिंग हुई. इस गोलीबारी में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. यह पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिससे मिले फुटेज में बदमाश फायरिंग और झगड़ा करते हुए दिख रहे हैं. वहीं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. देखें.