scorecardresearch
 
Advertisement

PM के नाम पर चल रहे किसी फर्जी फंड में मत कर देना दान, जानें असली की पहचान

PM के नाम पर चल रहे किसी फर्जी फंड में मत कर देना दान, जानें असली की पहचान

कोरोना वायरस के संकट से न‍िपटने देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से दान करने का आह्वान किया और इसके लिए पीएम सिटीजन असिस्टेंट ऐंड रिलीफ इन इमरजेंसी सिचुएशन (PM-CARES) फंड बनाया है. जिसमें कई नेता, एक्टर समेत आम और खास लोगों ने करोड़ों रुपये दान दिए. इस बीच भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय ने चेतावनी देते हुए सभी को बताया है कि पीएम केयर्स फंड के नाम पर कई फर्जी यूपीआई आईडी से चंदा मांगा जा रहा है. पीएम के नाम पर चल रहे किसी फर्जी फंड में दान से आगाह रहने और असली फंड की पहचान करने पर जानकारी दे रहे हैं रोह‍ित सरदाना.

Advertisement
Advertisement