योग गुरु बाबा रामदेव ने पतंजलि ब्रांड और स्वदेशी बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए गुरुवार को बड़े प्लान का ऐलान किया. इसके साथ ही देश में शहीदों के लिए पतंजलि की ओर से उठाए जा रहे कदमों का भी उन्होंने ऐलान किया. पतंजलि शहीद जवानों के बच्चों के लिए निशुल्क आवासीय स्कूल खोलेगा साथ ही शहीदों के परिवार की मदद का भी उन्होंने ऐलान किया. ब्रांड पतंजलि के प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबा रामदेव ने ऐलान किया कि पतंजलि का एक ही मकसद है स्वदेशी ब्रांड के सामान देश के लोगों तक पहुंचाना. बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि का सारा प्रॉफिट चैरिटी के लिए जाता है.