राजस्थान हाईकोर्ट ने गुर्जरों को 1 फीसदी आरक्षण जारी रखने का निर्णय दिया है. गुर्जर 5 फीसदी आरक्षण की मांग कर रहे हैं. इससे पहले अशोक गहलोत सरकार ने आंदोलनकारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने के चलते किरोड़ी सिंह बैंसला समेत 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, हालांकि पिलुपुरा में गुर्जर अभी भी पटरी पर जमे हुए हैं.