देहरादून में जबर्दस्त बारिश के बाद सड़कों पर सैलाब का मंजर दिखा. कार और मोटरसाइकिलें खिलौनों की तरह पानी में बह गईं. ऋषिकेश में तेज बहाव में बुजुर्ग महिला समेत चार लोगों की जान फंस गई. घंटों की मेहनत के बाद SDRF की टीम ने उन्हें सुरक्षित निकाला. पिथौरागढ़ में मूसलाधार बारिश के के बाद दरिया ने दिखाया रौद्र रूप. पुल धराशायी हो गया. पिथौरागढ़ में नदी के तेज बहाव में जेसीबी मशीन बह गई. टिहरी में भारी बारिश के साथ पहाड़ से पत्थर बरस रह हैं. कई मकान-दुकान क्षतिग्रस्त हो गए.