scorecardresearch
 

कपाट बंद होने से पहले सीएम योगी ने किए बाबा केदार के दर्शन, आज जाएंगे बद्रीनाथ

सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को केदारनाथ पहुंचे. देव स्थानम बोर्ड और केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज ने सीएम योगी का भव्य स्वागत किया. योगी आदित्यनाथ रविवार की शाम केदारनाथ धाम पहुंचे. उन्होंने रात की पूजा और आरती में हिस्सा लिया. योगी आदित्यनाथ रात में केदारनाथ में ही रुके.

Advertisement
X
केदारनाथ धाम पहुंचे सीएम योगी (फोटो-ANI)
केदारनाथ धाम पहुंचे सीएम योगी (फोटो-ANI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • योगी आदित्यनाथ रविवार को केदारनाथ पहुंचे
  • केदारनाथ में मुख्यमंत्री ने पूजा अर्चना की
  • उत्तराखंड के सीएम भी साथ में रहे मौजूद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत रविवार रात केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने से पहले आयोजित समारोह में शामिल हुए. दोनों मुख्यमंत्रियों ने केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने से पहले मंदिर में पूजा अर्चना की. मंदिर के कपाट आज बंद हो रहे हैं.

वहीं केदारनाथ धाम में कपाट बंद होने से पहले जोरदार बर्फबारी हुई. बर्फबारी से केदारनगरी सफेद हो गई. आज सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर कपाट बंद होने का समय है. कपाट बंद होने से पहले सुबह 4 बजे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बाबा केदार के दर्शन किए. बर्फबारी से केदारनाथ धाम में पारा काफी नीचे लुढ़क गया है और ठंड बढ़ गई है.

बहरहाल, सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को केदारनाथ पहुंचे. देव स्थानम बोर्ड और केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज ने सीएम योगी का भव्य स्वागत किया. योगी आदित्यनाथ रविवार की शाम केदारनाथ धाम पहुंचे. उन्होंने रात की पूजा और आरती में हिस्सा लिया. योगी आदित्यनाथ रात में केदारनाथ में ही रुके.

इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने केदारनाथ का भ्रमण भी किया. शंकराचार्य समाधिस्थल आदि भी निरीक्षण किया. योगी आदित्यनाथ यूपी का सीएम बनने के बाद पहली बार केदारनाथ धाम पहुंचे हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी योगी आदित्यनाथ के साथ मौजूद हैं.

Advertisement

पर्यटक आवास का करेंगे उद्घाटन

सीएम योगी आदित्यनाथ केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद बद्रीनाथ धाम जाएंगे. वह बद्रीनाथ में दर्शन के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटक आवास गृह का उद्घाटन करेंगे. उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग चमोली जिले के तहसील जोशीमठ में स्थित श्रीबद्रीनाथ धाम में एक एकड़ भूमि पर 40 कमरों के पर्यटक आवास गृह का निर्माण करा रहा है. इसकी लागत करीब 11 करोड़ है. 

पर्यटक आवास में 40 कमरों के साथ रेस्टोरेंट, कॉन्फ्रेंस हाल, डारमेट्री और पार्किंग की सुविधा होगी. भवन का निर्माण गढ़वाल शैली के आर्किटेक्चर और ग्रीन बिल्डिंग के रूप में किया जा रहा है. माना जा रहा है कि यह करीब दो साल में बनकर तैयार होगा.

 

Advertisement
Advertisement