scorecardresearch
 
Advertisement

HBSE 10th Board Result 2019 Live: हरियाणा बोर्ड ने जारी किए 10वीं के परिणाम, 57.39% स्टूडेंट्स हुए पास

aajtak.in | 17 मई 2019, 4:33 PM IST

HBSE Board 10th Result Declared: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) कक्षा 10वीं के परिणाम की घोषणा कर दी है. इस साल परीक्षा में 57.39% स्टूडेंट्स हुए पास हैं वहीं 42.6% स्टूडेंट्स फेल हो गए हैं. वहीं कक्षा 10वीं की परीक्षा में इस साल 4 स्टूडेंट्स ने पहला स्थान हासिल किया है. सभी ने 500 में से 497 के साथ 99.4% मार्क्स हासिल किए हैं. बता दें, इस साल हरियाणा बोर्ड परीक्षा ( (Haryana Board) का आयोजन 1728 परीक्षा केंद्रों में 8 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित की गई थी. पिछले साल कक्षा 10वीं के परिणाम 21 मई को जारी किए गए थे. जिसमें 51.15% स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की थी. वहीं परीक्षा में 55.34% लड़कियां और 47.61% लड़के पास हुए थे. इस साल 10वीं की में 3 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की थी.

 

 

4:14 PM (6 वर्ष पहले)

Haryana Board: इन्होंने हासिल किया दूसरा स्थान

Posted by :- Priyanka Sharma
Haryana Board: कक्षा 10वीं की परीक्षा में दूसरे स्थान पर 4 स्टूडेंट्स हैं. सभी ने परीक्षा में 496 मार्क्स हासिल किए हैं.

-  निधि (हिसार)
- रितिका  (फतेहाबाद)
- तन्नु  (पानीपत)
- दिव्या  (सिरसा)


4:11 PM (6 वर्ष पहले)

Haryana Board: इन जिलों के हैं टॉपर्स

Posted by :- Priyanka Sharma
इस साल परीक्षा में 4 स्टूडेंट्स ने पहला स्थान हासिल किया है.

हिंमाशू (झज्जर)
संजू (पानीपत)   
ईशा देवी (कैथल)
शालिनी (नरवाना) 
4:03 PM (6 वर्ष पहले)

Haryana Board: वेबसाइट्स हुई क्रैश

Posted by :- Priyanka Sharma
कक्षा 10वीं की परीक्षा लाखों स्टूडेंट्स ने दी ऐसे में हैवी ट्रेफिक के चलते आधिकारिक वेबसाइट  bseh.org.in क्रैश हो गई है. स्टूडेंटस इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं परिणाम-

- www.examresults.net

- examresults.net

- indiaresults.com

- results.gov.in
3:58 PM (6 वर्ष पहले)

हरियाणा बोर्ड की कक्षा 10 में शहर की तुलना में ग्रामीण क्षेत्र का बेहतर परिणाम

Posted by :- Priyanka Sharma
ग्रामीण छात्र शहरी छात्रों की तुलना में बेहतर परिणाम हासिल किया है.  हरियाणा बोर्ड की कक्षा 10 में परीक्षा देने वाले 59% छात्र ग्रामीण क्षेत्रों से हैं जबकि 54% शहरी क्षेत्रों से हैं. 
Advertisement
3:47 PM (6 वर्ष पहले)

Haryana Board class 10 results: लड़कियों ने मारी बाजी

Posted by :- Priyanka Sharma
इस बार भी हरियाणा बोर्ड की कक्षा 10वीं के परिणाम में 62% लड़कियों और 53% लड़के  पास हुए हैं. वहीं पिछले साल, 55.34% लड़कियों और 47.6% लड़के पास हुए थे.
3:37 PM (6 वर्ष पहले)

HBSE 10th Board: परीक्षा में 4 स्टूडेंट्स ने किया टॉप

Posted by :- Priyanka Sharma
इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा में  4 स्टूडेंट्स ने पहला स्थान हासिल किया है. सभी ने  500 में से 497 के साथ 99.4% अंक हासिल किए हैं. ये हैं टॉपर्स के नाम - - हिमांशु - शालिनी - ईशा - संजू
3:20 PM (6 वर्ष पहले)

HBSE 10th Board Result 2019 : परिणाम में हुई बढ़ोतरी

Posted by :- Priyanka Sharma
HBSE 10th Board Result 2019 : हरियाणा बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में 57.39% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. जिसमें 42.61% फेल हो गए हैं.  पिछले साल कक्षा 10वीं की परीक्षा में 51.15% स्टूडेंट्स पास हुए थे.
3:09 PM (6 वर्ष पहले)

HBSE 10th Board Result 2019: कक्षा 10वीं के परिणाम घोषित

Posted by :- Priyanka Sharma
 हरियाणा बोर्ड ने कक्षा 10वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं. जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर अपने नंबर देखें.
2:59 PM (6 वर्ष पहले)

HBSE Board 10th result: कुछ मिनट में आएंगे परिणाम

Posted by :- Priyanka Sharma
इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा में 3 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. परिणाम कुछ मिनट में आधिकारिक साइट पर जारी कर दिया जाएगा.
Advertisement
2:55 PM (6 वर्ष पहले)

HBSE Board 10th Result: इस साल बेहतर हो सकते हैं नतीजे

Posted by :- Priyanka Sharma
इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 8 मार्च,  अंग्रेजी के साथ शुरू हुईं और शनिवार 20 मार्च, 2019 को आईटी और आईटीईएस परीक्षा के साथ समाप्त हुई थी. परीक्षाएं 12:30 से 3:30 बजे तक आयोजित की गईं थी. हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा विशेषज्ञों द्वारा घोषित की गई थी, इसलिए परिणाम पिछले साल की तुलना में बेहतर होने की उम्मीद है.
2:49 PM (6 वर्ष पहले)

HBSE 10th Result: 2018 में कैसा था 10वीं का रिजल्ट

Posted by :- Priyanka Sharma
2018 में, कक्षा 10 में पास प्रतिशत बहुत कम था, हरियाणा बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा में लगभग आधे स्टूडेंट्स असफल रहे थे. पिछले साल 51.15 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने परीक्षा में सफलता हासिल की थी. -  कक्षा 10वीं में 55.34 प्रतिशत लड़कियां पास हुई थी. - 47.61 प्रतिशत लड़कों ने परीक्षा पास की थी.
2:45 PM (6 वर्ष पहले)

Haryana Board class 10 result 2019: प्रेस कांफ्रेंस

Posted by :- Priyanka Sharma
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कुछ ही देर में  परिणाम के बारे में मिनटों में घोषणा करेंगे. बोर्ड अध्यक्ष जगबीर सिंह के साथ मंत्री ने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. स्टूडेंट्स 3 बजे आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट का लिंक 3 बजे एक्टिव कर दिया जाएगा.
2:42 PM (6 वर्ष पहले)

Haryana Board class 10th result 2019: कैसे लें अपनी मार्कशीट

Posted by :- Priyanka Sharma
स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in. से देख सकते हैं. ये  प्रोविजनल मार्कशीट की तरह काम करेगा. वहीं स्टूडेंट्स अपनी ओरिजनल मार्कशीट अपने स्कूल से ले सकते हैं. स्कूल में ओरिजनल मार्कशीट कुछ समय बाद उपलब्ध करा दी जाएगी.
2:38 PM (6 वर्ष पहले)

haryana 10th result: कुछ देर में आने वाले हैैं नतीजे...

Posted by :- Priyanka Sharma
हरियाणा बोर्ड कुछ देर में कक्षा 10वीं के परिणाम जारी करने वाला है.
Advertisement
2:12 PM (6 वर्ष पहले)

जानें- हरियाणा बोर्ड के बारे में

Posted by :- Priyanka Sharma
हरियाणा बोर्ड की स्थापना 1969 में की गई थी. अब ये बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा के नाम से जाना जाता है. जिसके माध्यम से हर साल हरियाणा राज्य में मध्य, मैट्रिक और सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्तर पर सार्वजनिक परीक्षा आयोजित करता है.
1:49 PM (6 वर्ष पहले)

HBSE 10th Result 2019: इन वेबसाइट्स पर देखें परिणाम

Posted by :- Priyanka Sharma

- www.examresults.net

- examresults.net

- indiaresults.com

- results.gov.in
1:48 PM (6 वर्ष पहले)

HBSE 10th Result 2019: SMS के माध्यम से देखें परिणाम

Posted by :- Priyanka Sharma
स्टूडेंट्स कक्षा 10वीं के परिणाम  SMS के माध्यम से देख सकते हैं. इसके लिए स्टूडेंट्स को HB10ROLLNUMBER लिखकर  56263 पर मैसेज भेजन होगा. जैसे ही परिणाम जारी होंगे रिजल्ट आपके फोन पर दिखने लगेगा.
1:38 PM (6 वर्ष पहले)

HBSE 10th result 2019: कैसा था पिछले साल का कक्षा 10वीं का परिणाम

Posted by :- Priyanka Sharma
पिछले साल कक्षा 10वीं के परिणामों की घोषणा 21 मई को की गई थी. जिसमें 51.15% स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की थी. परीक्षा में 55.34 फीसदी लड़कियां ने सफलता हासिल की है, जबकि 47.61 फीसदी लड़के  पास हुए हैं.
1:37 PM (6 वर्ष पहले)

Haryana Board 10th Result 2019: ऐसे देखें रिजल्ट

Posted by :- Priyanka Sharma
- सबसे पहले हरियाणा बोर्ड HBSE की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.

- 'Haryana Board 10th Result 2019' के लिंक पर क्लिक करें.

- अपना रोल नंबर और सभी जरूरी जानकारियां भरें.

- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Advertisement
1:36 PM (6 वर्ष पहले)

ऐसे मिलेगा डुप्लीकेट सर्टिफिकेट

Posted by :- Priyanka Sharma
जो स्टूडेंट्स कक्षा 10वीं के डुप्लीकेट सर्टिफिकेट चाहते हैं वह ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं. वह कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से इन सभी सुविधाओं को प्राप्त करने में सक्षम होंगे.
1:33 PM (6 वर्ष पहले)

HBSE 10th result: जानें- परीक्षा में कितने छात्र हुए थे शामिल

Posted by :- Priyanka Sharma
10वीं-12वीं में कुल 7,65,549 स्टूडेंट्स शामिल  थे. इस साल, बोर्ड ने 350 फ्लाइंग स्क्वॉड के साथ बोर्ड परीक्षा के लिए 22,464 पर्यवेक्षक और 1,728 पुलिस अधीक्षक नियुक्त किए थे. बता दें, इस साल कक्षा 10वीं में ओपन स्कूल के लगभग 1,00,145 कक्षा 10 के स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे.

1:32 PM (6 वर्ष पहले)

नकल करते हुए पकड़े गए थे स्टूडेंट्स

Posted by :- Priyanka Sharma
हरियाणा बोर्ड के अध्यक्ष जगबीर सिंह ने बताया इस साल कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा में स्टूडेंट्स के नकल करने के 4,442 केस सामने आए थे. जिसकी वजह से बोर्ड को कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा को पुन: आयोजित करनी पड़ी थी.
1:26 PM (6 वर्ष पहले)

HBSE 10th result 2019: आने वाले हैं कक्षा 10वीं के परिणाम

Posted by :- Priyanka Sharma
थोड़ी देर में हरियाणा बोर्ड की प्रेस क्रांफेंस शुरू हो जाएगी. जिसके माध्यम से कक्षा 10वीं के परिणाम की घोषणा की जाएगी. स्टू़डेंट्स को सलाह दी जाती है वह अपना रोल नंबर अपने पास रख लें.  

Advertisement
Advertisement