Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में अपने-अपने आदमी गिनाने में हालत ये हो गई है कि लग रहा है कि संवैधानिक लड़ाई और कानूनी लड़ाई के साथ साथ,सड़क पर भी लड़ाई की तैयारी है क्योंकि ठाकरे गुट की ओर से तो कह दिया गया है कि वो तैयार हैं, मगर हम आपको बता दें कि महाराष्ट्र का सियासी गणित आखिर कहता क्या है. बता दें कि शिंदे कैंप लोकतंत्र की बात कर रहा है मगर मनाने,बहलाने फुसलाने से भी जब शिंदे कैंप नहीं माना तो शिवसेना इशारे में धमकी वाले अंदाज में उतर आई है. देखें वीडियो.
Maharashtra Politic Crisis: Shiv Sena's rebel MLA Eknath Shinde seems to have raked in the support of two-thirds of the party's MLAs. Watch this video to know what will be the next in Mahrashtra Battle?