scorecardresearch
 
Advertisement

Kangana Ranaut के दफ्तर पर क्यों चले बुलडोजर? BMC को कोर्ट में देना होगा जवाब

Kangana Ranaut के दफ्तर पर क्यों चले बुलडोजर? BMC को कोर्ट में देना होगा जवाब

कंगना रनौत के दफ्तर पर BMC ने बुलडोजर तो चला दिया लेकिन हाईकोर्ट के तेवर देखकर BMC के पसीने छूट रहे हैं. BMC को आज अदालत को जवाब देना है. इस बीच महाराष्ट्र की उद्धव सरकार शायद अब इस मसले को तूल देने के मूड में नहीं है तभी शरद पवार और उद्धव ठाकरे के बीच बैठक में इस मसले पर कोई चर्चा नही हई. बॉम्बे हाईकोर्ट ने पूछा है कि BMC को कंगना के दफ्तर पर कार्रवाई की इतनी जल्दबाजी क्या थी? अदालत ने ये भी पूछा है कि जब घर की मालकिन मौजूद नहीं थी तो बुलडोजर क्यों चलाए गए? अदालत ने ये भी पूछा है कि BMC ने नोटिस के जवाब का इंतजार क्यों नहीं किया? देखें ये रिपोर्ट.

The Bombay High Court will hear Brihanmumbai Municipal Corporation's (BMC) reply to Kangana Ranaut's plea challenging the demolition of her office. On Wednesday, the high court had stayed the demolition drive of Kangana's office, asking the BMC to file a reply on the actress' petition. Watch the video.

Advertisement
Advertisement