जम्मू-कश्मीर विधानसभा में उस वक्त भारी बवाल मच गया जब स्पीकर ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक स्थगन प्रस्ताव को खारिज कर दिया. बीजेपी विधायक सदन में 'बाढ़ की त्रासदी और पुनर्वास' पर तत्काल चर्चा की मांग कर रहे थे, जिसे स्पीकर ने अस्वीकार कर दिया. स्पीकर के इस फैसले के बाद, बीजेपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों ने सदन के अंदर जोरदार नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया, जिससे कार्यवाही बाधित हुई.