३ जून को गंदबुल जिले के तुलमुल में माता खीर भवानी का मेला आयोजित होगा, जिसके लिए देश भर से कश्मीरी पंडित पहुँच रहे हैं और पहला जत्था जम्मू से रवाना हो चुका है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद मेले के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.