कश्मीर घाटी इस समय जबरदस्त शीतलहर की चपेट में है, जहां डल झील पूरी तरह से जम गई है और आधा इंच मोटी बर्फ की परत बनी है. रात का तापमान लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहा है और यहां के लोग कांगड़ी, हमाम और बुखारी जैसे पारंपरिक तरीकों से सर्दी से बचने का प्रयास कर रहे हैं.