पहलगाम में हुए आतंकी हमले का गंभीर असर पर्यटन पर पड़ा है, खासकर खूबसूरत आरु वैली में, जहां आज तक की टीम सबसे पहले पहुंची है. रिपोर्ट के मुताबिक, "टूरिज्म पे बिल्कुल कमर टूट गई है।" कभी पर्यटकों से गुलजार रहने वाली यह घाटी अब वीरान है, हालांकि कुछ सैलानियों की मौजूदगी उम्मीद जगाती है.