कोरोना महामारी से पूरा देश परेशान है. जम्मू-कश्मीर भी इससे अछूता नहीं है. कोरोना की वजह से लगे लॉकउन ने कश्मीर के किसानों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. स्ट्रॉबेरी कश्मीर की मुख्य फसल है. लेकिन राज्य में लगे लॉकडउन के कारण किसान अपनी स्ट्रॉबेरी की फसल को बाजार तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं. स्ट्रॉबेरी पकने के बाद मात्र कुछ दिन तक ही इस्तेमाल की जा सकती है. ऐसे में किसानों ने प्रशासन से कोल्ड स्टोरेज की मांग की है. देखिए आजतक संवाददाता अशरफ वानी की ये रिपोर्ट.