scorecardresearch
 

बुलडोजर का प्रयोग अंतिम उपाय होना चाहिए, पहला एक्शन नहीं: उमर अब्दुल्ला

देश में चल रही बुलडोजर राजनीति पर नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू कश्मीर में अतिक्रमण विरोधी अभियान में बुलडोजर का इस्तेमाल हो रहा है. बुलडोजर का प्रयोग अंतिम उपाय के तौर पर करना चाहिए, पहला एक्शन नहीं. हम सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का समर्थन नहीं करते हैं. लेकिन एक तरीका है जिससे बेदखली की जानी चाहिए.

Advertisement
X
उमर अब्दुल्ला-फाइल फोटो
उमर अब्दुल्ला-फाइल फोटो

देश में चल रही बुलडोजर राजनीति पर नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है. अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू कश्मीर में अतिक्रमण विरोधी अभियान में बुलडोजर का इस्तेमाल हो रहा है. बुलडोजर का प्रयोग अंतिम उपाय के तौर पर करना चाहिए, पहला एक्शन नहीं. उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव किस आधार पर बुलडोजर भेज रहे हैं जब सरकार ने अदालत में स्वीकार किया है कि ध्वस्त की जाने वाली संपत्तियों की सभी सूचियां फर्जी हैं.

हम सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का समर्थन नहीं करते हैं. लेकिन एक तरीका है जिससे बेदखली की जानी चाहिए. हम मांग करते हैं कि गिराई जाने वाली संपत्तियों की सूची सार्वजनिक की जाए ताकि लोग अपना दावा पेश कर सकें.

भारत जोड़ो यात्रा में हुए थे शामिल
उमर अब्दुल्ला हाल ही में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर शामिल हुए थे. इस दौरान अब्दुल्ला ने राहुल गांधी के साथ टी-शर्ट में मार्च भी निकाला. उनकी वो तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रही थी. वायरल तस्वीर पर उमर अब्दुल्ला ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने राहुल गांधी पर किसी तरह का निशाना तो नहीं साधा, लेकिन इतना जरूर कह दिया कि उनका टी-शर्ट पहनना उन्हें तपस्वी नहीं बना देता है. 

उमर ने कहा, मैंने भी यात्रा के दौरान सफेद टी-शर्ट पहनी थी. लेकिन मैं कोई तपस्वी नहीं था. मैंने भी अपनी दाढ़ी बढ़ाई थी, लेकिन वो किसी तरह का कोई राजनीतिक विरोध नहीं था. वहीं अलग विचारधारा होने के बावजूद भी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन किया, इस पर भी उमर ने प्रतिक्रिया दी थी.

Advertisement

यात्रा के बाद उमर ने जोर देकर कहा था कि उन्हें भारत जोड़ो यात्रा के विचार में विश्वास था. कांग्रेस के साथ राजनीतिक मतभेद हैं, लेकिन यात्रा का उदेश्य उससे बड़ा था. मुझे इस बात का दुख है कि विपक्ष ने राहुल गांधी का ज्यादा साथ नहीं दिया. उमर ने ये जरूर माना कि कांग्रेस कभी भी विपक्ष का केंद्र होने का दावा नहीं कर सकती.

Advertisement
Advertisement