उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश कई इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और हिमाचल प्रदेश के शिमला में गुरुवार को जमकर बर्फबारी हुई. ऊंचाई वाले इलाकों में दो से तीन फुट तक बर्फ गिरी.
Himachal Pradesh: Narkanda in Shimla district receives snowfall. pic.twitter.com/70hFZSDNNa
— ANI (@ANI) December 12, 2019
पहाड़ पर कई जगह हुई बर्फबारी के बाद हर तरफ सफेदी छा गई. बर्फबारी के बाद तापमान भी काफी नीचे आ गया है. ठिठुरन का एहसास बढ़ गया है. निचले इलाकों में भी ठंड और बढ़ने के आसार हैं.
#WATCH Himachal Pradesh: Narkanda in Shimla district receives snowfall. pic.twitter.com/1WNzrxtjmj
— ANI (@ANI) December 12, 2019
मौसम विभाग का अनुमानUttarakhand: A sheet of snow covers area around Kedarnath shrine following heavy snowfall in the region. pic.twitter.com/u8Kqk56sLS
— ANI (@ANI) December 12, 2019
इससे पहले मौसम विभाग ने उत्तराखंड में फिर से मौसम के करवट लेने का अनुमान जताया था. मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई थी. इस सप्ताह प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का अनुमान भी जताया गया है. अनुमान के अनुसार राजधानी देहरादून समेत पूरे प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है.
हालांकि उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में नवंबर से ही बर्फबारी जारी है, ऐसे में मौसम विभाग का नया अनुमान पहाड़ से लेकर मैदान तक लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता है. उत्तराखंड में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. देहरादून में एक दिन पहले रात का तापमान 7.2 डिग्री तक पहुंच गया था.
उत्तराखंड में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार 12 दिसंबर को उत्तराखंड के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई. साथ ही पहाड़ों पर बर्फबारी का अनुमान लगाया गया है. राजधानी देहरादून में भी 12 और 13 दिसंबर को हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि 14 दिसंबर को भी राजधानी में आंशिक बादल छाए रहेंगे.
मौसम विभाग के अनुसार बारिश और बर्फबारी की वजह से ठंड में और इजाफा हो सकता है. 12 और 13 दिसंबर को उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग ने चकराता, धनोल्टी, उत्तरकाशी, मुक्तेश्वर सहित कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जताई बर्फबारी की संभावना सबसे ज्यादा जताई है,
जबकि मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है. बारिश और बर्फबारी से कड़ाके की ठंड पड़ सकती है, क्योंकि दिसंबर तक उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा.