scorecardresearch
 

नागरिकता कानून: अहमदाबाद में हुए हिंसक प्रदर्शन में कांग्रेस पार्षद समेत 49 गिरफ्तार

हिंसक प्रदर्शन में पुलिस उपायुक्त और सहायक आयुक्त समेत 26 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. वहीं हत्या का प्रयास, सार्वजनिक संपति को नुकसान पहुंचाने तथा सार्वजनिक आदेश का उल्लंघन करने के आरोपों के साथ कुल 50 नामजद और 5000 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता शहजाद पठान
कांग्रेस नेता शहजाद पठान

  • अहमदाबाद में हुए हिंसक प्रदर्शन में 49 लोग गिरफ्तार
  • प्रदर्शन में कई पुलिसवाले भी हुए थे घायल

गुजरात के अहमदाबाद में नागरिकता कानून के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन में पुलिस ने 49 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें दानीलिमडा के कांग्रेस पार्षद भी शामिल हैं. पुलिस ने लोगों की गिरफ्तारी प्रदर्शन के वीडियो सामने आने के बाद की है.

इस हिंसक प्रदर्शन में पुलिस उपायुक्त और सहायक आयुक्त समेत 26 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. वहीं हत्या का प्रयास, सार्वजनिक संपति को नुकसान पहुंचाने तथा सार्वजनिक आदेश का उल्लंघन करने के आरोपों के साथ कुल 50 नामजद और 5000 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ. जिस कांग्रेस पार्षद का गिरफ्तार किया गया है उनका नाम शहजाद पठान है.

दरअसल, प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज का इस्तेमाल किया. हालांकि कुछ ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें कुछ पुलिसवालों को भी पीटा गया.

Advertisement

पुलिस फिलहाल ये भी जांच कर रही है कि किसी साजिश के तहत पुलिस को पीटा गया या फिर ये आचनक हुआ. हालांकि पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी है. क्राइम ब्रांच ने सीसीटीवी के जरिए करीब 32 लोगों की पहचान की है.

Advertisement
Advertisement