दिल्ली के नई शराब नीति को लेकर हुए विवाद के बीच उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सोमवार को सीबीआई के समक्ष पेश हुए. सीबीआई दफ्तर जाने से पहले सिसोदिया आम आदमी पार्टी के कार्यालय गए और वहां से पार्टी नेताओं के साथ महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे. मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें गिरफ्तार करने की साजिश हो रही है.