उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने एक कार से 99 लाख 30 हजार 500 रूपए की नकदी बरामद की है. चुनाव आचार संहिता का पालन कराने के लिए बनाई गई स्टेटिक टीम ने चेकिंग के दौरान यह रकम कार से बरामद की है. बताया जा रहा है कि बरामद रकम व कार में सवार दो लोगों को पूछताछ के लिए थाना सेक्टर-24 में ले जाया गया. रकम की जानकारी पाकर आयकर विभाग के दो अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पूछताछ में पता चला कि रकम दिल्ली के अशोक विहार के गारमेंट एक्सपोर्टर आयुष जैन ने नोएडा में सेक्टर-24 थाना क्षेत्र की एक फैक्टरी में पहुंचाने के लिए दिया था. देखिए आजतक संवाददाता मनीष चौरसिया की ये रिपोर्ट.