scorecardresearch
 

दिल्ली: बारिश के कारण गिरी दीवार, महिला और उसके बेटे की मौत, 2 अन्य घायल

दिल्ली के सिविल लाइन के सहगल कॉलोनी में मंगलवार सुबह 9.55 पर दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में दो अन्य लोग घायल हो गए.

Advertisement
X
भारी बारिश के कारण गिरी दीवार. (Photo: Screengrab)
भारी बारिश के कारण गिरी दीवार. (Photo: Screengrab)

दिल्ली के सिविल लाइन के सहगल कॉलोनी में मंगलवार सुबह 9.55 पर दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में दो अन्य लोग घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

दिल्ली फायर विभाग के मुताबिक उन्हें 9.55 बजे कॉल मिली और जानकारी दी गई कि एक दीवार गिर गई है. जिसमें कुछ लोग दबे हुए हैं. जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और मलबे में दबे लोगों का रेस्क्यू किया. हालांकि, तब तक दो लोगों की मौत हो चुकी थी.

यह भी पढ़ें: धमाके से दहला बीरभूम का इलाका... मकान की छत उड़ी, दीवार गिरी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

फायर टीम का कहना है कि ये दीवार काफी पुरानी थी. शायद यही वजह है कि बारिश के बाद दीवार गिर गई. वहीं, पुलिस का कहना है कि दिल्ली के सिविल लाइन के सहगल कॉलोनी में मंगलवार सुबह 9.55 पर दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. जबकि दो अन्य लोग घायल भी हुए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल दीवार कैसे गिरी इसकी जांच की जा रही है. 

Advertisement

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को सिविल लाइंस स्थित उपराज्यपाल आवास के पास एक इमारत की दीवार बारिश के कारण गिरने से 40 वर्षीय एक महिला और उसके बेटे की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए.

निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने की सूचना सुबह 9.55 बजे मिली. मृतकों की पहचान मीरा और उनके 17 वर्षीय बेटे गणपत के रूप में हुई है. अधिकारी ने बताया कि मीरा का दूसरा बेटा दशरथ (19) और नन्हे (35) नाम का एक व्यक्ति इस हादसे में घायल हो गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement