वेस्ट दिल्ली के विष्णु गार्डन इलाके में पालतू कुत्ते द्वारा एक दिव्यांग मासूम पर हमले की घटना सामने आयी है. घटना की भयावह तस्वीर सीसीटीवी में भी कैद हो गई. बच्चे के शरीर के कई हिस्सों में जख्म आया है. हालांकि घटना के बाद पीड़ित परिवार उचित इलाज की मांग कर रहा है.
घटना बुधवार रात की है. सीसीटीवी की फुटेज में पहले गली में 2 बच्चे भागते हुए दिखते हैं तभी उनके पीछे एक कुत्ता महज 8 साल के दिव्यांग पर बुरी तरह हमला करते दिखता है. वो बच्चे को जहाँ तहाँ नोच रहा है, दोनों कैमरे की नजर से दूर हो जाते है. इस बीच एक महिला डंडे लेकर कुत्ते को भगाने की कोशिश करती है तब बमुश्किल बच्चा कुत्ते की कैद से छूट पता है.
हालांकि बच्चे के शरीर के अलग अलग हिस्से में कितने जख्म हैं, इसका पता नहीं चल पाया है. पीड़ित पडोसी पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. साथ ही उनका कहना है कि अभी सरकारी अस्पताल में इलाज हो रहा है, लेकिन एकबार वे किसी अच्छे हॉस्पिटल में बच्चे को दिखाना चाहते हैं.
पीड़ित के पिता ने सौ नंबर पर कॉल भी किया था, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला. फिलहाल घटना के बाद बच्चा काफी डरा हुआ है.