दिल्ली में 15 सितंबर को गणेश विसर्जन होना है. मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम सुबह 1 बजे से ही शुरु हो जाएगा. इसी वजह से यमुना के पास कई जगह पर जाम लग सकता है. इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाईजरी जारी कर लोगों को आगाह किया है. प्रशासन ने विसर्जन के लिए चार घाट निश्चत किए हैं. इनमें कुदशिया घाट, गीता घाट, हाथी घाट और श्याम घाट शामिल हैं.
पुलिस के मुताबिक सुबह 1 बजे से ही लोगों की भारी भीड़ इन घाटों पर जमा होने लगेगी. इसकी वजह से आस पास के इलाकों में भारी जाम लग सकता है. पुलिस के मुताबिक सुबह 11 बजे से तीन बजे तक सरस्वती रोड, दो से चार बजे तक कॉपरनिक्स मार्ग, सिकंदरा रोड और तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और जवाहर लाल नेहरू मार्ग और दोपहर एक बजे से रात 9 बजे तक वजीराबाद और रिंग रोड के इलाकों में भीषण जाम लग सकता है.
ट्रैफिक पुलिस ने इन रास्तों से लोगों को बचने की सलाह दी है. इस दौरान बजीराबाद पुल पर ट्रकों और बसों की एंट्री बंद रहेगी. पूर्वी दिल्ली की तरफ से आने वाली बसों के भी रास्ते बदले गए हैं. जिन घाटों पर विसर्जन होना है वहीं पर पार्किंग भी बनाई गई है.