एमसीडी चुनाव में पहली बार वोट डालने वाले युवाओं में खुशी देखी गई. Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. सुबह 8 बजे से शाम 5.30 बजे तक वोटिंग चली. 50.47 प्रतिशत मतदान हुआ है. हालांकि, इस आंकड़े में फेरबदल हो सकता है. सुबह से ही लोग बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचे और अपने मताधिकार का उपयोग किया. मतदान को लेकर वोटर्स में उत्साह देखा गया. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वोटर्स पहुंचे. एमसीडी निकाय चुनाव में 250 वार्ड से कुल 1349 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. दिल्ली में 1.45 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं जिनमें पहली बार वोट डालने वाले युवाओं की संख्या 95,458 है. दिल्ली नगर निगम दुनिया के सबसे बड़े निकायों में से एक है.
दिल्ली नगर निगम चुनाव में 50.47% प्रतिशत हुई है. चुनाव आयोग की तरफ से अंतिम आंकड़े जारी कर दिए गए हैं.
दिल्ली में एमसीडी चुनाव की वोटिंग खत्म हो गई है. राज्य चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, शाम पांच बजे तक 50 फीसदी से कम वोटिंग दर्ज की गई है. फाइनल फिगर को कंपाइल करने में थोड़ा वक्त लगेगा. अंतिम आंकड़ा 50 से 55% के बीच रहने की संभावना है. 2017 में 53.55% मतदान हुआ था.
दिल्ली में नगर निगम चुनाव की वोटिंग खत्म हो गई है. शाम साढ़े 5 बजे तक वोट डाले गए. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी का नाम वोटर लिस्ट से गायब होने पर दिल्ली के राज्य चुनाव आयोग ने सफाई दी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने अनिल कुमार को पत्र लिखा है. राज्य चुनाव आयोग ने अनिल कुमार से इस मुद्दे को मुख्य निर्वाचन अधिकारी दिल्ली के समक्ष उठाने के लिए कहा है. राज्य आयोग का कहना है कि वोटर लिस्ट का काम ECI की देखरेख में होता है. इसमें राज्य चुनाव आयोग की भूमिका नहीं होती है.
दिल्ली निकाय चुनाव में वोटर लिस्ट से नाम गायब होने पर राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस की राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक राधिका खेड़ा ने ट्वीट किया है और दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार के अलावा खुद का नाम भी गायब होने का मसला उठाया है. उन्होंने कहा- अध्यक्षजी इस मामले में अकेले नहीं है. मुझसे भी मेरा अधिकार छीन लिया गया है. 21 साल बाद मेरा वोट देने का अधिकार मुझसे भी छीन लिया गया. मेरा नाम भी वोटर लिस्ट से DELETED! देश के लोकतंत्र के इतिहास में ‘काला दिन’
MCD चुनाव में वोटिंग ने रफ्तार पकड़ ली है. लोग घरों से निकलकर पोलिंथ बूथ पहुंचने लगे हैं. शाम 4 बजे तक लगभग 45 प्रतिशत वोटिंग हो गई है. जबकि दोपहर बजे तक सिर्फ 30 प्रतिशत वोटिंग हो पाई थी. वोटिंग में सिर्फ एक घंटे का समय बाकी है. पिछले चुनाव में 53.55 प्रतिशत मतदान हुआ था.
दिल्ली में मतदान की रफ्तार सुस्त देखने को मिल रही है. वोटिंग के लिए सिर्फ डेढ़ घंटे का समय बाकी है. यानी साढ़े 5 बजे मतदान समाप्त हो जाएगा. 30 प्रतिशत मतदान हो सका है. 2017 के चुनाव में 53.55 प्रतिशत मतदान हुआ था. बताया जा रहा है कि पॉश इलाके वाले एरिया में मतदान को लेकर कम उत्साह है. जबकि झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाके में रहने वाले लोग मतदान करने पहुंच रहे हैं. अबुलजफल इलाके में वोटर्स की लाइनें देखी गईं. ये भी कहा जा रहा है कि अब वोटिंग में तेजी आ रही है. 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे.
हरियाणा के हिसार में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि MCD, गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में तीनों जगह कमल खिलेगा. गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भाजपा की फिर से सरकार बनेगी और MCD में भी भाजपा की सरकार बनेगी.
कटेवाड़ा के ग्रामीणों ने एमसीडी चुनाव में मतदान का बहिष्कार किया है. इसे लेकर एक ग्रामीण ईश्वर दत्त ने कहा कि तीन सड़कों के निर्माण की मांग काफी समय से की जा रही है लेकिन अब तक इन सड़कों का निर्माण नहीं कराया गया. उन्होंने साफ कहा कि हमारी मांग नहीं मानी गई तो हम अगले चुनाव में भी वोटिंग का बहिष्कार करेंगे.
दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर राम मनोहर अपने तैयार किए गाने के जरिए मतदान केंद्रों पर पहुंचकर लोगों को एमसीडी चुनाव में मतदान करने का संदेश दे रहे हैं. राम मनोहर एसडीएम और डीएम के साथ अलग-अलग मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान का संदेश दे रहे हैं. इंस्पेक्टर राम मनोहर अभी IFSO यूनिट में तैनात हैं. इससे पहले वे स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
(रिपोर्ट- अरविंद ओझा)
एमसीडी चुनाव में वीवीपैट मशीन का इस्तेमाल नहीं हो रहा है. इसे लेकर चुनाव आयोग ने सफाई दी है. चुनाव आयोग ने कहा है कि संविधान के मुताबिक स्थानीय निकाय चुनाव कराने का अधिकार भारत निर्वाचन आयोग को नहीं है. शहरी स्थानीय निकाय चुनाव संविधान के अनुच्छेद 243 ZA के तहत राज्य चुनाव आयोग की ओर से आयोजित किए जाते हैं.
दिल्ली में दिन चढ़ने के साथ ही मतदान ने रफ्तार पकड़ ली है. दो बजे तक एमसीडी के कुल 250 वार्ड में कुल 29.87 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है.
दिल्ली में एमसीडी के लिए जारी वोटिंग के बीच वोटर लिस्ट विवादों में आ गई है. दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी का नाम वोटर लिस्ट से गायब था जिसकी वजह से वे वोट नहीं डाल पाए तो वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके सांसद मनोज तिवारी ने पार्टी के समर्थकों के नाम वोटर लिस्ट से काटे जाने का आरोप लगा दिल्ली सरकार पर हमला बोल दिया. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इसे लेकर बयान दिया है. मनीष सिसोदिया ने एक मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोटर लिस्ट में नाम न होने की वजह से नाराज लोगों से मुलाकात की. सिसोदिया ने इसे साजिश बताया और कहा कि इसकी शिकायत हम चुनाव आयोग से करने जा रहे हैं.
दिल्ली के एमसीडी चुनाव में वोटिंग की रफ्तार धीमी है. दोपहर के 12 बजे तक एमसीडी चुनाव में महज 12 फीसदी वोटिंग हुई है. चुनाव अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए जारी वोटिंग के बीच बीजेपी दिल्ली ने चुनाव आयोग पहुंचकर आम आदमी पार्टी की शिकायत की है. दिल्ली बीजेपी ने इसे लेकर ट्वीट कर जानकारी दी है. दिल्ली बीजेपी ने ट्वीट कर कहा है किदुर्गेश पाठक और विजेंद्र गर्ग के खिलाफ वीडियो के आधार पर चुनाव से जुड़ी गाइडलाइंस और आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने की शिकायत करते हुए कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है.

दिल्ली पुलिस और प्रशासन एमसीडी चुनाव को लेकर मुस्तैद है. संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है वहीं पोलिंग बूथ पर कड़ी निगरानी के लिए बॉडी कैमरे का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.
(रिपोर्ट- अरविंद ओझा)

मनोज तिवारी ने एमसीडी चुनाव में धांधली के आरोप लगाए तो आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडेय ने पलटवार किया है. दिलीप पांडेय ने कहा कि मनोज तिवारी रोना बंद करें. उन्होंने कहा कि जनता एमसीडी पर बीजेपी के 15 साल के शासन से त्रस्त है. आम आदमी पार्टी के विधायक ने मनोज तिवारी पर शायराना अंदाज में तंज करते हुए कहा 'अब कहां ढूंढने जाओगे हमारे कातिल, हमारी कत्ल का इल्जाम हम पर ही रख दो'.
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने एमसीडी चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. मनोज तिवारी ने बीजेपी समर्थक 450 लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काटे जाने का आरोप लगाते हुए मांग की है कि जहां धांधली हुई है, वहां पुनर्मतदान कराया जाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी समर्थक 450 लोगों को वोट नहीं डालने दिया गया. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कई लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काटे जाने की बात सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी है. मनोज तिवारी ने कहा कि अगर इस तरीके से नाम कटेंगे तो निश्चित तौर पर हम पुनर्मतदान की मांग को लेकर चुनाव आयोग आएंगे.
(रिपोर्ट- सुशांत सिन्हा)
एमसीडी चुनाव में वोटिंग जारी है. वोटिंग की रफ्तार धीमी है. सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ. सुबह 8 बजे मतदान शुरू होने के बाद शुरुआती ढाई घंटे में करीब 9 फीसदी मतदान हुआ है. मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूरे परिवार के साथ सिविल लाइंस इलाके के अंडर हिल रोड स्थित परिवहन विभाग स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचे. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया और इसके बाद बाहर आकर एमसीडी की सत्ता पर काबिज बीजेपी पर हमला बोला. सीएम केजरीवाल के साथ उनके पिता, पत्नी सुनीता केजरीवाल और दोनों बच्चों ने भी मतदान किया.
(रिपोर्ट- पंकज जैन)
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला है. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि ईमानदार पार्टी को वोट दें. गुंडागर्दी करने वालों, दिल्ली का कूड़ा करने वालों को वोट ना दें.
कांग्रेस नेता अलका लांबा ने रघुबीर नगर के मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया. अलका लांबा ने मतदाताओं से भी घर से बाहर निकल मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोगों को बदलाव के लिए वोट डालना चाहिए.
दिल्ली की छोटी सरकार चुनने के लिए मतदान जारी है. दिल्ली के उपराज्यपाल ने ट्वीट कर मतदाताओं से भारी मतदान की अपील की है. उपराज्यपाल ने ट्वीट कर कहा है कि दिल्ली के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि आज अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करें. राष्ट्रीय राजधानी के भविष्य निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं.
एमसीडी चुनाव को लेकर दिल्ली पुलिस मुस्तैद है. पुलिस प्रशासन संवेदनशील इलाकों में पूरी सतर्कता बरत रहा है, कड़ी निगरानी कर रहा है. नॉर्थ दिल्ली में ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है.
(रिपोर्ट- अरविंद ओझा)

दिल्ली के एमसीडी चुनाव में 106 साल की महिला मतदाता ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. 106 साल की महिला परिजनों के साथ बड़ा हिंदूराव के मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया. बुजुर्ग मतदाता का बूथ पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने भी सहयोग किया और सहारा देकर पोलिंग बूथ तक ले गईं.
(रिपोर्ट- अरविंद ओझा)

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी का वोटर लिस्ट में नाम नहीं है. अनिल चौधरी कोंडली वार्ड के मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे थे. अनिल चौधरी को वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने के कारण बगैर वौट डाले ही वापस लौटना पड़ा.
कांग्रेस नेता अजय माकन, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा समेत कई दिग्गजों ने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया. सभी नेताओं ने मतदान के बाद लोगों से घर से निकलने और वोट डालने की अपील की है. हरदीप पुरी ने भी ट्वीट कर दिल्लीवासियों से भारी मतदान की अपील की है.
मनीष सिसोदिया ने मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया. सिसोदिया ने मतदान के बाद आजतक से बात करते हुए कहा कि दिल्ली के मतदाता बहुत जागरूक हैं. अपना भला-बुरा समझते हैं. अपने मताधिकार का उपयोग इसबार कूड़े के पहाड़ और गंदगी, भ्रष्टाचार को साफ करने के लिए करें. लोगों ने दिल्ली सरकार का कामकाज देखा है. उन्होंने कहा कि एमसीडी का काम है साफ-सफाई, लोकल पार्क का विकास, गलियों का रख-रखाव. लोग समझ रहे हैं. आरडब्ल्यूए ने नगर निगम की भूमिका लोगों से चंदा लेकर निभाई है. इसे नगर निगम के साथ मिलाकर चलना हम सभी की जिम्मेदारी है.
बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने एमसीडी चुनाव में मतदान करने के बाद आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है. डॉक्टर हर्षवर्धन ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग राजनीतिक मूल्यों के नाम पर सत्ता में आए, वे लोग आज भ्रष्टाचार के बड़े-बड़े पहाड़ों पर बैठी है. दिल्ली की जनता ने एमसीडी में बीजेपी के 15 साल के कार्यकाल, पांच साल की सरकार का कामकाज देखा है. दिल्ली की जनता घर से निकलकर अपने विवेक का इस्तेमाल कर मतदान करेगी.
एमसीडी के लिए वोटिंग के दिन दिल्ली में घना कोहरा छाया हुआ है. हल्की धुंध है और मौसम भी सर्द है. मौसम विभाग के मुताबिक दिन चढ़ने के साथ विजिबिलिटी में सुधार होगा.
केंद्र सरकार में मंत्री रहे डॉक्टर हर्षवर्धन और बीजेपी के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया. बीजेपी के दोनों ही नेताओं ने दिल्लीवासियों से अपील की है कि छुट्टी के दिन घर से निकलकर मतदान केंद्र पहुंचें और अपने मताधिकार का उपयोग करें.
राउज एवेन्यू इलाके के पोलिंग बूथ पर भी मतदाताओं की कतार लगी है. जैसे-जैसे दिन चढ़ रहा है, मतदान रफ्तार पकड़ रहा है. राउज एवेन्यू में दिव्यांग मतदाता जोजो मैथ्यू ने सबसे पहले मतदान किया.

दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन ने भी मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया. दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन ने बल्लीमरान के पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया.

एमसीडी चुनाव को लेकर बुजुर्ग वोटर्स में भी भारी उत्साह नजर आ रहा है. सुबह-सुबह ही 95 साल के गोपीचंद ने सिविल लाइंस इलाके के उस पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया, जहां सीएम केजरीवाल को भी वोट डालना है. वहीं, 85 साल के छोटू राम ने मटियाला विलेज के पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया. 80 साल के हाजी अजीज ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 10 बजकर 30 मिनट पर सिविल लाइंस के अंडर हिल रोड मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान करेंगे. जिस पोलिंग बूथ पर सीएम केजरीवाल मतदान करेंगे, उस पोलिंग बूथ पर भी मतदाताओं की कतार लगी हुई है. इस पोलिंग बूथ पर बड़ी संख्या में युवा भी मतदान करने पहुंचे हैं. 34 साल के युवा सतपाल सिंह ने सुबह-सुबह ही मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया.

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा समर्थकों के साथ यमुना विहार के मतदान केंद्र पहुंचे. कपिल मिश्रा ने एमसीडी चुनाव के लिए यमुना विहार मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया.

आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने दिल्ली के बुराड़ी में अपने मताधिकार का उपयोग किया. संजीव झा सुबह-सुबह ही बुराड़ी के मतदान केंद्र पहुंचे और वोटिंग की.

दिल्ली में मौसम सर्द है तो माहौल में चुनावी गर्माहट. सर्दी के बावजूद कई मतदान केंद्रों पर वरिष्ठ नागरिक सुबह-सुबह ही मतदान करने पहुंचे. सिविल लाइंस के पोलिंग बूथ पर वरिष्ठ नागरिकों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.

एमसीडी के लिए मतदान शुरू हो गया है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिल्लीवासियों से वोटिंग की अपील करते हुए दावा किया है कि इसबार एमसीडी के कूड़े के पहाड़ पर झाड़ू चलेगी. वहीं, दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा है कि आपके वोट से ही दिल्ली को कूड़े के पहाड़ से मुक्ति मिलेगी. उन्होंने दिल्ली को साफ और सुंदर बनाने के लिए, तरक्की और समृद्धि के लिए वोटिंग की अपील की.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दिल्लीवासियों से नगर निगम में ईमानदार और काम करने वाली सरकार बनाने के लिए वोट करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि साफ-स्वच्छ और सुंदर दिल्ली बनाने के लिए आज मतदान है. नगर निगम में एक भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाने के लिए मतदान है.

एमसीडी चुनाव में VVPAT मशीन का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. वीवीपैट मशीन का इस्तेमाल किए जाने पर वोटिंग के बाद एक पर्ची निकलती है. इस पर्ची से मतदाता को ये जानकारी मिलती है कि उसका वोट किसे गया है.
एमसीडी चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. दिल्ली में शहर की सरकार चुनने के लिए मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.
MCD चुनाव में वोटिंग के लिए M-2 EVM मशीन का उपयोग किया जा रहा है. ये पुरानी जेनरेशन की वोटिंग मशीन है. इस जेनरेशन की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का इस्तेमाल स्थानीय निकाय चुनाव में ही किया जाता है.
MCD के लिए थोड़ी देर में वोटिंग शुरू होनी है. वोटिंग से पहले हर पोलिंग बूथ पर मॉक पोल्स शुरू हो गए हैं. गौरतलब है कि मतदान शुरू होने से पहले सभी पार्टियों के एजेंट्स की मौजूदगी में मॉक पोलिंग की जाती है. मॉक पोल्स के बाद वोटिंग शुरू होती है.
चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया है कि पोलिंग टीमें मतदान के लिए पूरी तरह तैयार हैं. सुरक्षा बलों की तैनाती के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. आयोग ने बताया कि मतदान की बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं. गौरतलब है कि फरवरी 2020 के दंगों के बाद दिल्ली में यह पहला निकाय चुनाव है. आंकड़ों के अनुसार, 492 संवेदनशील पोलिंग स्टेशन के 3360 बूथों को चिन्हित किया गया है. मॉडल पोलिंग स्टेशन 68 हैं. इतने ही संख्या में पिंक पोलिंग स्टेशन हैं. 42 जगहों पर स्ट्रॉन्ग रूम बनाए गए हैं.
एमसीडी चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग होगी. उससे पहले चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. पोलिंग बूथ पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. दिल्ली के लक्ष्मीनगर के प्राइमरी स्कूल से तस्वीरें आई हैं.
MCD Election | Voting will start from 8am onwards today. Photos from MC primary school in Laxmi Nagar, Delhi#MCDElections2022 pic.twitter.com/JPb21tX26E
— ANI (@ANI) December 4, 2022
दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने आज मेट्रो के परिचालन में बदलाव किया है. आज सुबह 4 बजे से ही मेट्रो सेवाएं शुरू कर दी गई हैं. सभी लाइनों पर सुबह 4 से 6 बजे तक हर आधे घंटे के अंतराल पर मेट्रो मिलेगी. सुबह 6 बजे के बाद आम दिनों की तरह नॉर्मल फ्रिक्वेंसी जारी रहेगी. दिल्ली मेट्रो अभी कुल 10 लाइनों पर सेवाएं दे रही है, इनमें रेड लाइन, येलो, ब्लू, ग्रीन, वॉयलेट, पिंक, मैजेंटा, ग्रे और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन शामिल हैं.
एमसीडी चुनाव में CAPF के जवान सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे. इसके साथ ही यूपी और राजस्थान के होमगार्ड्स की भी ड्यूटी लगाई है. यहां 3 हजार जवान राजस्थान से आए हैं. जबकि यूपी से 14 हजार होमगार्ड लगाए गए हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि करीब 40,000 दिल्ली पुलिस के जवान, करीब 20 हजार होमगार्ड हैं. इसके अलावा सीएपीएफ और एसएपी की 108 कंपनियों को तैनात किया गया है.
दिल्ली में अब तक 272 वार्ड थे और तीन नगर निगम - NDMC, SDMC और EDMC थे. बीते मई महीने में तीनों निगमों का एकीकरण हो गया, जिसके बाद दिल्ली में अब एक ही मेयर का चुनाव होगा. इसके साथ ही वार्डों की संख्या 272 से कम होकर 250 कर दी गई है. MCD की स्थापना 1958 में हुई थी और दुनिया के सबसे बड़े निगमों में शामिल दिल्ली को साल 2012 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के कार्यकाल के दौरान तीन भागों में बांट दिया गया था.
दिल्ली नगर निगम में हाल ही में परिसीमन हुआ था, जिसके बाद ये पहला निकाय चुनाव होने जा रहा है. यहां मतदान गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के बाद और दूसरे चरण से एक दिन पहले हो रहा है. अधिकारियों ने पूरी दिल्ली में 13,638 पोलिंग बूथ बनाए हैं. इस चुनाव में कुल 56 हजार ईवीएम का इस्तेमाल होगा.