भारत में हर साल लाखों युवा रक्षा एवं अर्धसैनिक बल की परीक्षाओं में हिस्सा लेते हैं. इन परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए ये अभ्यर्थी पूरी लगन से बहुत सारे विषयों की पढ़ाई तो करते ही हैं, साथ ही अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर भी खूब मेहनत करते हैं. ऐसे ही जुझारू अभ्यर्थियों के लिए भारत का सबसे बड़ा लर्निंग प्लेटफॉर्म Unacademy एक अनूठे दो-दिवसीय ऑनलाइन सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है. 'कमांड ' नामक ये सम्मलेन 14-15 अगस्त को रखा गया है और अभ्यर्थी इसमें भारत के किसी भी कोने से हिस्सा ले सकते हैं. अगर आप भारतीय रक्षा एवं अर्धसैनिक बल का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो ये सम्मेलन आपके लिए किसी सुनहरे अवसर से कम नहीं है.
'कमांड' की सबसे खास बात ये है कि यहां अभ्यर्थियों को Unacademy के टॉप एजुकेटर्स और सीनियर लीडरशिप टीम के साथ-साथ कई वरिष्ठ डिफेंस ऑफिसर्स से भी जुड़ने का मौका मिलेगा. इन दो दिनों के दौरान अभ्यर्थी जनरल वी पी मलिक (रिटायर्ड), लेफ्टिनेंट जनरल असित मिस्त्री, लेफ्टिनेंट जनरल एच एस पनाग (रिटायर्ड), एयर मार्शल रघुनाथ नाम्बियार, लेफ्टिनेंट जनरल विनोद वशिष्ट, संजीव कृशन सूद, और कमोडोर अनिल जय सिंह जैसे दिग्गजों को सुन पाएंगे. साथ ही उन्हें संजय कुमार, प्रताप जगताप, और विशाल कुमार जैसे Unacademy के टॉप एजुकेटर्स से भी सीखने का मौका मिलेगा. यही नहीं, एम हामिद अंसारी, श्यामल वल्लभजी, रणविजय सिंह और गुल पनाग जैसी मशहूर हस्तियां भी लाइव सेशंस के माध्यम से अपने अनुभव साझा करेंगी.
इस सम्मेलन के दौरान अभ्यर्थियों को अपने सभी सवालों और शंकाओं को दूर करने का मौका मिलेगा. रक्षा एवं अर्धसैनिक बल में शामिल होने के बाद भविष्य में क्या संभावनाएं हैं? डिफेंस की परीक्षाओं में सफल होने के लिए सबसे उचित रणनीति क्या है? पर्सनल लाइफ और परीक्षाओं की तैयारी के बीच संतुलन कैसे लाएं? इन सभी जरूरी सवालों के जवाबों के साथ-साथ इस सम्मेलन में छात्रों को परीक्षाओं की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए जाएंगे. इसके अलावा GTO, पर्सनल इंटरव्यू और साइकोलॉजी (SSB) के लिए भी अलग-अलग वर्कशॉप्स का आयोजन किया जाएगा. सम्मेलन का पूरा शेड्यूल जानने के लिए और और फ्री रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें .
Unacademy के टॉप एजुकेटर श्री संजय कुमार का कहना है कि, "Unacademy रक्षा बलों में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए एक वन-स्टॉप-सोल्यूशन है जहां उन्हें सभी डिफेंस परीक्षाओं में सफल होने के लिए बेहतरीन मार्गदर्शन मिलता है. हमारा स्टडी मटेरियल विभिन्न प्रकार के छात्रों की योग्यता और उनके एकेडेमिक बैकग्राउंड को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. हम अभ्यर्थियों को केवल लिखित परीक्षा के लिए ही तैयार नहीं करते, बल्कि हमारे अनुभवी एजुकेटर्स उन्हें SSB के लिए भी उचित मार्गदर्शन देते हैं."
वहीं श्री प्रताप जगताप, जो कि Unacademy के टॉप एजुकेटर्स में से एक हैं, उनका मानना है कि, "Unacademy के कमांड सम्मलेन के माध्यम से हम वरिष्ठ डिफेंस लीडर्स और कई छेत्रों की जानी-मानी हस्तियों को एक साथ लाएंगे, जिससे रक्षा एवं अर्धसैनिक बल में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थियों को भरपूर प्रेरणा और मार्गदर्शन मिलेगा."
Unacademy के कमांड सम्मेलन के बारे में अधिक जानकारी के लिए ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से Unacademy लर्निंग ऐप डाउनलोड करें. आप सम्मेलन की वेबसाइट पर जा कर भी इसके बारे में जानकारी ले सकते हैं.