लोकसभा चुनाव से पहले हो रहे राज्यसभा चुनावों पर सबकी नजरें हैं. 56 सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान होना था, लेकिन नाम वापसी की अंतिम तारीख बीतने के साथ ही 41 सीटों पर तस्वीर साफ हो गई. अलग-अलग राज्यों की इन 41 सीटों के लिए 41 ही उम्मीदवार मैदान में थे. इन सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है. अब बाकी बचे 15 राज्यसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान होगा. चुनाव से जुड़ी स्पेशल कवरेज यहां देखें.
कमेंट्स