scorecardresearch
 

फैक्ट चेक : राष्ट्रपति कोविंद ने पिछड़ी जाति के जजों की कमी का मुद्दा हाल ही में नहीं, 2017 में उठाया था

राष्ट्रपति कोविंद का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें उन्होंने भारत में पिछड़ी जाति के जजों की संख्या कम होने का मुद्दा उठाया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने हाल ही में देश में एससी, एसटी, ओबीसी और महिला जजों की कमी का मुद्दा उठाया है. जबकि अपने पिछले 5 साल के कार्यकाल में उन्होंने पिछड़ी जाति और पिछड़े वर्ग के हक में कोई बात नहीं की.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये बयान राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने हाल-फिलहाल में नहीं बल्कि 25 नवंबर 2017 को दिल्ली में एक सम्मेलन के दौरान दिया था. वो जुलाई 2017 में भारत के राष्ट्रपति बने थे.

भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है. उन्होंने जुलाई 2017 में राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी. वो देश के दूसरे दलित राष्ट्रपति बने थे.

नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव 18 जुलाई को होंगे और इनका नतीजा 21 जुलाई को आएगा.

इसी बीच राष्ट्रपति कोविंद का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें उन्होंने भारत में पिछड़ी जाति के जजों की संख्या कम होने का मुद्दा उठाया है. ये बयान एक न्यूज रिपोर्ट में लिखा है जिसे शेयर करते हुए कई लोग उन पर तंज कस रहे हैं कि उन्होंने पिछले 5 सालों में पिछड़ी जाति के हक में कोई बात नहीं की. और अब, जब उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है तो वो ऐसे बयान दे रहे हैं.

वायरल न्यूज रिपोर्ट की हेडलाइन है," राष्ट्रपति ने पूछा- ओबीसी, एससी, एसटी, महिला जज इतने कम क्यों?"

मिसाल के तौर पर एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "पिछले 5 साल संघवाद के साथ मज़बूती के से खड़ा रहने के बाद विदाई के वक़्त दलित, ओबीसी  और आदिवासी याद आए दलित राष्ट्रपति को.”

Advertisement

हमने अपनी जांच में पाया कि ये बयान राष्ट्रपति कोविंद ने हाल-फिलहाल में नहीं बल्कि नवंबर 2017 में दिया था.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

कीवर्ड सर्च के जरिये खोजने पर हमने पाया कि इस अखबार की कटिंग को कई फेसबुक यूजर्स ने साल 2017 में शेयर किया था.

‘फर्स्टपोस्ट’ वेबसाइट की 25 नवंबर 2017 की एक खबर के मुताबिक, ये बयान राष्ट्रपति कोविंद ने उसी दिन दिल्ली में आयोजित सम्मेलन में दिया था. ये सम्मेलन राष्ट्रीय विधि दिवस के मौके पर नीति आयोग और भारतीय विधि आयोग ने आयोजित किया था.

हमें इसी खबर से जुड़ी 'हिंदुस्तान टाइम्स' और 'लेटेस्ट लॉ' की भी रिपोर्ट्स मिली.

‘डीडी न्यूज’ के यूट्यूब चैनल पर राष्ट्रपति कोविंद के इस बयान का वीडियो भी मौजूद है. ये वीडियो 25 नवंबर 2017 को अपलोड किया गया था. इस भाषण में उन्होंने कहा था कि  हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के कुल 17,000 जजों में सिर्फ 4,700 के करीब महिलाएं हैं. साथ ही उन्होने ओबीसी, एससी और एसटी समुदाय के जजों की कमी को लेकर भी सवाल उठाए थे.

साफ है कि राष्ट्रपति कोविंद का एक पुराना बयान हाल-फिलहाल का बता कर शेयर किया जा रहा है.

(यश मित्तल के इनपुट के साथ)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement