scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: प्लेन की खिड़की पर थूकने के बाद बहस करते यात्री का ये वीडियो स्क्रिप्टेड है

एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक यात्री ने विमान की खिड़की पर थूक दिया, जिससे विवाद हो गया. आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये कोई असली घटना नहीं, बल्कि एक स्क्रिप्टेड वीडियो है, जिसे केबिन क्रू की ट्रेनिंग के छात्रों के लिये बनाया गया है. 

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक यात्री ने विमान की खिड़की पर थूक दिया, जिससे विवाद हो गया.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये कोई असली घटना नहीं बल्कि एक स्क्रिप्टेड वीडियो है जिसे एक ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट ने बनाया है.

किसी विमान के अंदर दो यात्रियों के बीच हो रही बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के साथ कहा जा रहा है कि इस प्लेन में बैठे एक यात्री ने खिड़की पर थूक दिया, जिससे नाराज होकर बगल में बैठा एक बूढ़ा यात्री  उसपर चिल्लाने लगा. इसके बाद विमान में मौजूद एयर होस्टेस ने दोनों यात्रियों को शांत कराया. साथ ही, थूकने वाले शख्स को टिशू पेपर देकर उससे खिड़की साफ करने का अनुरोध किया. 

कई लोग इस वीडियो को एक हालिया घटना बताते हुए शेयर कर रहे हैं, और प्लेन की खिड़की पर थूकने वाले लड़के के बर्ताव की आलोचना कर रहे हैं. 


ऐसे ही एक पोस्ट में वीडियो के अंदर मौजूद टेक्स्ट में लिखा है, “ये पागल लड़का खिड़की पर थूकता है और बोलत है यहां आपने क्यों नहीं लिखा की ‘यहां थूकना मना है!” 

फैक्ट चेक

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये कोई असली घटना नहीं, बल्कि एक स्क्रिप्टेड वीडियो है, जिसे केबिन क्रू की ट्रेनिंग के छात्रों के लिये बनाया गया है. 

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वीडियो में दिख रही एयर होस्टेस ने गले में एक आईडी कार्ड पहना हुआ है, जिसके रिबन पर ‘Fly High Institute’ लिखा है. ‘Fly High Institute’ महाराष्ट्र के नागपुर में स्थित है. ये इंस्टिट्यूट एविएशन, हास्पिटैलिटी, और ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट के कोर्स कराता है. 

Advertisement

 

फैक्ट चेक

इस इंस्टिट्यूट के इंस्टाग्राम पेज पर 24 दिसंबर, 2023 को वायरल वीडियो पोस्ट किया गया था. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि विमान में यात्रियों के बीच बहस होने पर केबिन क्रू को किस तरह मामला शांत कराना चाहिए. साथ ही, इस वीडियो का दूसरा हिस्सा भी पोस्ट किया गया है, जिसमें वायरल वीडियो वाले लड़के को प्लेन की खिड़की की तरफ थूकते हुए देखा जा सकता है. 


 


इस इंस्टिट्यूट के पेज पर हमें ऐसे और भी कई वीडियो मिले, जिनमें अलग-अलग मुद्दों पर विमान में मौजूद यात्रियों के बीच विवाद होते देखा जा सकता है. ध्यान देने वाली बात है कि इनमें से कुछ वीडियो में वायरल वीडियो वाले बूढ़े व्यक्ति और लड़के को देखा जा सकता है. साथ ही, कई पोस्ट्स में साफ तौर पर डिसक्लेमर दिया गया है कि वीडियो स्क्रिप्टेड है. 


इसके बाद हमने ‘Fly High Institute’ से संपर्क किया. इंस्टिट्यूट की टीम ने हमें बताया, “फ्लाई हाई इंस्टिट्यूट के छात्रों को केबिन क्रू की ट्रेनिंग देने के लिये हम कई बार इस तरह के डेमो करते हैं. ये एक स्क्रिप्टेड वीडियो है जो एक मॉक फ्लाइट में शूट हुआ था. इसमें मौजूद लड़का हमारा ही एक छात्र सूरज है, और उसके साथ ऐक्टिंग कर रहे व्यक्ति हमारे इंस्टिट्यूट के एक टीचर हैं.” 

Advertisement


इंस्टिट्यूट के पेज पर हमें वायरल वीडियो वाले बूढ़े व्यक्ति का एक पुराना वीडियो भी मिला. इसमें वो बताते हैं कि उनका नाम डॉक्टर ए. के. भट्टाचार्य है, और करीब तीस साल से वो ट्रैवल और टूरिज्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. 


इससे पहले भी इस इंस्टिट्यूट के एक अन्य वीडियो को एक असली घटना बताते हुए सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था. तब भी हमने वीडियो की पूरी सच्चाई बताई थी, जिसे यहां पढ़ा जा सकता है. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement