scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: बच्चे को गोद में लेकर बुरी तरह पीटते पिता का ये खौफनाक वीडियो भारत का नहीं है

ये वीडियो किसी कमरे के अंदर का लगता है, जहां एक शख्स किसी छोटे-से बच्चे को अपनी गोद में लेकर बार-बार उसे थप्पड़ मार रहा है. बीच-बीच में ये शख्स उस बच्चे को थपकियां भी देने लगता है, मानो उसे चुप कराने की कोशिश कर रहा हो. लेकिन, बच्चा जोर-जोर से रोता रहता है और ये आदमी लगातार उसे मारता रहता है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
अपने बच्चे को बुरी तरह पीटते बाप का ये वीडियो भारत का है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो भारत का नहीं, बल्कि तुर्की में साल 2021 में हुई घटना का पुराना वीडियो है.

सोशल मीडिया पर एक बच्चे को बुरी तरह मारते आदमी का एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो किसी कमरे के अंदर का लगता है, जहां एक शख्स किसी छोटे-से बच्चे को अपनी गोद में लेकर बार-बार उसे थप्पड़ मार रहा है. बीच-बीच में ये शख्स उस बच्चे को थपकियां भी देने लगता है, मानो उसे चुप कराने की कोशिश कर रहा हो. लेकिन, बच्चा जोर-जोर से रोता रहता है और ये आदमी लगातार उसे मारता रहता है. 

लोगों की मानें तो बेटे की जगह बेटी का जन्म होने पर इस शख्स ने गुस्से में आकर अपनी बेटी का ये हाल किया. सोशल मीडिया पर कुछ लोग इस घटना को हैदराबाद का बता रहे हैं, तो कुछ इसे अलीगढ़ के हैशटैग के साथ शेयर कर रहे हैं और इस आदमी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. 

ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.  

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो भारत का ही नहीं है. दरअसल, ये तुर्की में साल 2021 में हुई घटना का पुराना वीडियो है. 

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें 30 नवंबर 2021 की एक न्यूज रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट मौजूद था. इसके मुताबिक ये घटना तुर्की के गाजियांटेप शहर की है, जहां एक पिता ने अपने छोटे से बच्चे को बुरी तरह मारा था. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पिता को हिरासत में ले लिया था. 

Advertisement

इसके बाद हमें इस घटना से जुड़ी कई रिपोर्ट्स मिलीं. इनके मुताबिक वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम ‘Yunus Göç’ है, जिसने अपने बच्चे, ‘Cihan Göç’ को इसलिए इतना पीटा, क्योंकि वो रोना बंद नहीं कर रहा था. बच्चे के सर में गंभीर चोटें आने के कारण उसे ब्रेन हेमरेज हो गया था. मामले में इस व्यक्ति को 20 साल की जेल हुई थी.  

‘सीएनएन’ की एक खबर के मुताबिक, ये शख्स अपनी पत्नी, ‘Semra Göç’ के साथ भी मारपीट करता था, जिससे परेशान होकर पत्नी ने तलाक के लिए आवेदन भी किया था. लेकिन, घरवालों के समझाने पर उसने अपना फैसला वापस ले लिया. इसके बाद 29 नवंबर 2021 को उसने अपने कमरे में एक फोन छुपा कर रख दिया, और रसोई में चाय बनाने चली गई. जैसे ही उसका बच्चा रोने लगा तो उसके पति ने उसे बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया और ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई.  

सोशल मीडिया पर कुछ लोग वायरल क्लिप के साथ एक हिजबी महिला का वीडियो भी शेयर कर रहे हैं, जो अपनी बच्ची के लिए इंसाफ की गुहार कर रही है. हम इस वीडियो के बारे में पुख्ता जानकारी तो नहीं जुटा पाए, लेकिन इतना साफ है कि वायरल वीडियो तुर्की में हुई एक पुरानी घटना का है जिसका भारत से कोई लेना-देना नहीं है. 

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement