सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें दिखता है कि एक लड़के को पुलिस पकड़ कर ले जा रही है, लेकिन वो बेपरवाही से हंस रहा है. मानो उसे कोई फर्क ही न पड़ रहा हो. कुछ लोगों का कहना है कि इस लड़के ने अपनी बहन के बलात्कारी की हत्या कर दी और उसे अपने किए का कोई पछतावा नहीं था. यही वजह है कि जब उसे पुलिस ने पकड़ा तो वो हंस रहा था.
जो लोग वीडियो को शेयर कर रहे हैं, वो लवप्रीत और ओमकार नाम के दो लोगों की कहानी बता रहे हैं. कहानी के मुताबिक, पुलिस की गिरफ्त में दिख रहे लड़के का नाम लवप्रीत है. ओमकार नाम के एक शख्स ने लवप्रीत की बहन के साथ दुष्कर्म किया था. लेकिन बाद में वो जमानत पर छूट गया. इसके बाद, बदले की आग में जल रहे लवप्रीत ने ओमकार का गला काट दिया.

पुलिस की गिरफ्त में दिख रहे लड़के के दो अलग अलग
वीडियो, फेसबुक और एक्स जैसे प्लेटफॉर्म पर शेयर हो रहे हैं. इनके साथ कैप्शन लिखा जा रहा है, "लवप्रीत की बहन के साथ बलात्कार हुआ था, बलात्कारी ओमकार जमानत लेकर बाहर आ गया. लवप्रीत ने बहन के साथ हुए दुष्कर्म का प्रतिशोध लिया ओमकार का गला काट कर उसकी हत्या कर दी. और पुलिस को सरेंडर कर दिया. क्या लवप्रीत का भविष्य देखते हुए जमानत मिलनी चाहिए?"
नवभारत टाइम्स ने भी वायरल वीडियो वाले लड़के की फोटो इसी कहानी के साथ अपनी रिपोर्ट में लगाई है. रिपोर्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि न तो इस लड़के का नाम लवप्रीत है और न ही उसका बहन के बलात्कारी की हत्या वाली घटना से कुछ लेना देना है. हालांकि इतनी बात सच है कि पंजाब में वाकई में हाल ही में एक ऐसी घटना हुई थी.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल पोस्ट में मौजूद लवप्रीत और ओमकार जैसे नामों को कीवर्ड सर्च की मदद से खोजने पर हमें 3 सितंबर को छपी 'दैनिक भास्कर' की एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब के कपूरथला शहर में बीते 28 अगस्त को एक ऐसी घटना हुई थी.
वहां पुलिस ने लवप्रीत सिंह नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया था जिसने अपनी बहन से बलात्कार के आरोपी ओमकार सिंह की बेरहमी से हत्या कर दी थी. ओमकार सिंह को दुष्कर्म के आरोप में साल 2015 में सजा मिली थी लेकिन कोरोना काल के दौरान उसकी सजा समाप्त करके उसे रिहा कर दिया गया था.
31 अगस्त को छपी 'पंजाब खास खबर' की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ये मामला कपूरथला के गांव बिशनपुर जट्टा इलाके का है. जानकारी के अनुसार, ओमकार सिंह ने एक नाबालिग लड़की का बलात्कार किया था, जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई थी. कुछ समय बाद उसके पिता की भी मौत हो गई थी. यहां गौर करने वाली ये है कि इन सभी रिपोर्ट्स में आरोपी लवप्रीत सिंह का चेहरा ढका हुआ है.
वायरल वीडियो वाला लड़का कौन है?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर ये हमें एक इंस्टाग्राम पेज पर मिला. यहां इसे 10 अप्रैल को अपलोड किया गया था. दरअसल ये लड़का नाबालिग है, जिसके चलते हम इस रिपोर्ट में उसकी पहचान जाहिर नहीं कर रहे हैं.
जाहिर है, पंजाब में हुई बलात्कार के आरोपी की हत्या से इस लड़के का कोई लेनादेना नहीं हो सकता क्योंकि ये वीडियो उस घटना के कुछ महीने पहले से ही इंटरनेट पर मौजूद है.

यहां एक खास बात ये है कि वायरल वीडियो में दिख रहे लड़के के इंस्टाग्राम हैंडल पर ऐसे कई वीडियो हैं जिनमें उसे पुलिस की गिरफ्त में देखा जा सकता है.

इस बारे में और जानकारी पाने के लिए हमने वायरल वीडियो में दिख रहे लड़के से इंस्टाग्राम के जरिये संपर्क किया, लेकिन उसका जवाब नहीं आया. इसके बाद हमने इस हैंडल में टैग किए गए कुछ और लोगों से भी संपर्क किया. उनमें से एक लड़के ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वीडियो में दिखाई दे रहा लड़का एक कंटेंट क्रिएटर है. वो अक्सर जानबूझकर गिरफ्तार होने की कोशिश में छोटी-मोटी खुराफातें करता रहता है. और जब पुलिस उसे गिरफ्तार करती है तो उसके बाकी दोस्त वीडियो बनाते है. इतना ही नहीं, उस व्यक्ति ने हमें ये भी बताया कि इन लड़कों का एक ग्रुप है जो इस तरह के काम करते रहते हैं. उनका मकसद है सोशल मीडिया पर वायरल होना.
साफ है, एक नाबालिग लड़के की गिरफ्तारी का वीडियो, पंजाब की एक दूसरी घटना के संदर्भ में सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.