अपनी कॉमेडी से लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने वाले राजू श्रीवास्तव अब इस दुनिया में नहीं रहे. राजू श्रीवास्तव को ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से पहचान मिली. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है. राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त को ट्रेड मिल पर चलते हुए बेहोश हो गये थे. जिसके बाद उन्हें दिल्ली के AIIMS में एडमिट कराया गया था. रिपोर्ट्स में कहा गया कि उन्हें कॉर्डियक अरेस्ट आया था. आज भले ही राजू श्रीवास्तव हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी कॉमेडी उन्हें लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रखेगी.