करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी टाउन की हिट जोड़ी है. दोनों जब भी साथ आते हैं फैंस का दिन बन जाता है. आए दिन वे इंस्टा पर अपनी एडोरेबल फोटोज को पोस्ट करते हैं.
Photo: Instagram @kkundrra
कपल ने सिंगापुर वेकेशन की अपनी फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों में उनकी पावरफुल केमिस्ट्री देखने को मिलती है. करण-तेजस्वी ने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर आपस में टाइम एंजॉय किया.
Photo: Instagram @kkundrra
वे सिंगापुर के फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन 'गार्डन्स बाय द बे' घूमने निकले. वहां के एग्जॉटिक लोकेशन पर करण-तेजस्वी ने फोटोज क्लिक कराईं. उन्होंने रोमांटिक पोज भी दिए.
Photo: Instagram @kkundrra
तेजस्वी वेस्टर्न आउटफिट में दिखीं. उनका हर लुक फैशन गोल्स देता दिखा. एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप किया हुआ है. वहीं करण कुंद्रा हमेशा की तरह हैंडसम लगे. वो कैजुअल लुक में नजर आए.
Photo: Instagram @kkundrra
तेजस्वी-करण ने साथ में जमकर फोटोज क्लिक कराईं. उन्होंने एक दूसरे की कंपनी को खूब एंजॉय किया. वे और तेजस्वी बिग बॉस 15 में एक दूसरे को अच्छे से जान पाए थे. इसी शो के दौरान उनकी जोड़ी बनी थी.
Photo: Instagram @kkundrra
तब से अभी तक उनका साथ बना हुआ है. करण और तेजस्वी की जोड़ी फैंस को कपल गोल्स देती है. वे एक दूसरे को हर मोड़ पर सपोर्ट करते हैं.
Photo: Instagram @kkundrra
कपल के बीच 9 साल का फासला है. दोनों की फैमिली को उनका ये रिश्ता मंजूर है. अक्सर उनकी शादी करने की खबरें मीडिया में उड़ती हैं. लेकिन हर बार ये बातें अफवाह होती हैं.
Photo: Instagram @kkundrra