टीवी के सबसे बड़े हिट रियलिटी शो बिग बॉस की फैन फॉलोइंग इतनी बड़ी है कि शो का नाम सुनते ही फैंस की धड़कनें तेज हो जाती हैं. बिग बॉस लोगों के सबसे फेवरेट शो में से एक है. बिग बॉस में अब तक कई कंटेस्टेंट्स ऐसे आ चुके हैं, जिन्हें शो से पहले कोई जानता तक नहीं था. लेकिन शो खत्म होने तक वो लोगों के दिलों पर राज करने लगे.
आसिम रियाज से लेकर निक्की तंबोली तक, बिग बॉस ने कई कंटेस्टेंट्स की जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया या यूं कहें कि बिग बॉस में आने के बाद कई कंटेस्टेंट्स ने कामयाबी की ऊंची उड़ान भरी है. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ कंटेस्टेंट्स के बारे में जो आए तो कॉमन बनकर थे, लेकिन शो के खत्म होने तक बड़े स्टार बन गए.
निक्की तंबोली-
निक्की तंबोली बिग बॉस की एक ऐसी कंटेस्टेंट हैं, जिनकी आज हर जगह चर्चा है. बिग बॉस में निक्की को जब फैंस ने पहली बार देखा था तो उन्हें लगा कि वो बड़े-बड़े स्टार्स के बीच ज्यादा सर्वाइव नहीं कर पाएंगी, लेकिन निक्की ने शो में अपने दबंग एटीट्यूड से ऐसा धमाल मचाया कि उन्होंने हर किसी को पीछे छोड़ दिया. निक्की को जब फिनाले एपिसोड में सलमान खान ने बताया था कि वो टॉप 3 में हैं तो उन्हें खुद भी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा था, क्योंकि निक्की ने खुद भी नहीं सोचा था कि उन्हें लोगों का इतना प्यार मिलेगा. शो खत्म होने के बाद निक्की के पास आज कई बड़े ऑफर हैं. निक्की अब घऱ-घर में पहचानी जाती हैं.
फोटो क्रेडिट- निक्की तंबोली इंस्टाग्राम
आसिम रियाज-
आसिम रियाज एक ऐसा नाम हैं जब वो बिग बॉस में आए थे तो उन्हें कोई नहीं जानता था. सलमान खान समेत शो के सभी कंटेस्टेंट्स को लगता था कि वो कुछ ही दिनों में बाहर हो जाएंगे. लेकिन आसिम ने ऐसा शानदार गेम खेला कि पूरा देश उनका कायल हो गया. शो के होस्ट सलमान खान ने भी कई बार आसिम की तारीफ की. आसिम की फैन फॉलोइंग इतनी बढ़ गई वो अपने सीजन में बिग बॉस के सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाले कंटेस्टेंट बन गए. बिग बॉस ने आसिम की जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया है. आसिम आज अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं.
फोटो क्रेडिट- आसिम रियाज इंस्टाग्राम
शहनाज गिल-
शहनाज गिल पंजाबी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस और सिंगर हैं. लेकिन हिंदी सिनेमा की दुनिया में उन्हें कम ही लोग जानते थे. बिग बॉस में अपने बबली और जोली नेचर से शहनाज चंद दिनों में ही फैंस की फेवरेट बन गईं. शो के दौरान शहनाज की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा बढ़ गई वो कई बड़े टीवी स्टार्स पर भारी पड़ती हुई दिखाई दीं. शहनाज को फैंस के सबसे ज्यादा वोट्स मिलते थे. इंस्टाग्राम पर शहनाज के 7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
फोटो क्रेडिट- शहनाज गिल इंस्टाग्राम
मनवीर गुर्जर-
मनवीर गुर्जर ने जब बिग बॉस में एक अनजान चेहरे के रूप में एंट्री की थी तो उन्हें खुद भी नहीं पता था कि वो शो जीत जाएंगे. शुरुआत में मनवीर कम ही बोलते थे, लेकिन अचानक मनवीर के गेम ने ऐसा मोड़ लिया कि फिर शो में उन्होंने कभी पीछे नहीं देखा. मनवीर सबको हराते हुए आगे बढ़ते चलते गए और अंत में सभी सेलेब्स को पीछे छोड़ते हुए विनर का खिताब भी जीत गए. आज मनवीर को हर कोई जानता है.
फोटो क्रेडिट- मनवीर गुर्जर इंस्टाग्राम
मनु पंजाबी-
मनु पंजाबी बिग बॉस 10 में एक खास एजेंडा लेकर गए थे कि वो दुनिया को दिखाएंगे कि कॉमनर्स गेम के मामले में सेलिब्रिटीज से ज्यादा बेहतर हैं. वो शो में कई सेलेब्स से भिड़ते हुए भी दिखाई दिए. मनु पंजाबी शो तो नहीं जीत पाएं, लेकिन वो लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाने में कामयाब हो गए. बिग बॉस के बाद मनु की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ. यही वजह है कि बिग बॉस ने उन्हें सीजन 14 में चैलेंजर के रूप में दोबारा शो का हिस्सा बनाया था.
फोटो क्रेडिट -मनु पंजाबी इंस्टाग्राम
दीपक ठाकुर-
दीपक ठाकुर ने भी शो में एक कॉमन कंटेस्टेंट बनकर एंट्री की थी. लेकिन शो में दीपक अक्सर ही अपनी समझदारी और सूझबूझ से फैंस को इंप्रेस करते हुए दिखाई दिए. कॉमन कंटेस्टेंट होने के बावजूद दीपक ने बिना किसी से डरे हमेशा अपनी आवाज उठाई और अपने गेम को फ्रंट फूट पर खेला. शो में दीपक बाकी कंटेस्टेंट्स पर भारी पड़ते हुए दिखाोई दिए. दीपक की अब एक खास पहचान बन चुकी है.
फोटो क्रेडिट- दीपक ठाकुर इंस्टाग्राम