बिग बॉस के हर सीजन में कभी लड़ाई देखने को मिलीं, तो कभी प्यार. बिग बॉस के सीजन 14 में भी एक नई प्रेम कहानी देखने को मिली. हम किसी और की नहीं बल्कि पवित्रा और एजाज की बात कर रहे हैं. शो में ही दोनों ने एक दूसरे को पसंद किया और वे काफी करीब आ गए.
अब एजाज खान ने पवित्रा पुनिया संग शादी को लेकर खुलकर बात की है. बता दें दोनों को कई बार साथ में रोमांटिक होते हुए भी स्पॉट किया जा चुका है. दोनों का एक वीडियो वायरल हुआ था जहां पवित्रा, एजाज के काफी पास नजर आईं.
एजाज ने बताया कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो एजाज और पवित्र इसी साल शादी कर लेंगे उन्होंने कहा, "अब जब मैं घर से बाहर आ चुका हूं तो मैं पवित्रा संग अपनी लड़ाई के वीडियो क्लिप्स देखता हूं"
उन्होंने कहा, "मैं वह अजीब मुस्कुराहट अपने चेहरे पर देखता हूं कि अरे यार मुझे पवित्रा पर गुस्सा क्यों नहीं आ रहा है? उसके लिए मेरे मन में प्यार हमेशा से ही था और अब मैंने उसके प्रति अपनी फीलिंग्स बयां कर दी हैं.
एजाज खान ने कहा, “अभी बहुत पापड़ बेलने हैं शादी के लिए, शादी इंशाअल्लाह होगी और बहुत सही वक्त पर होगी.
बता दें पवित्रा पुनिया ने एक इंटरव्यू में अपने रिश्ते को लेकर खुलासा किया था जहां उन्होंने कहा, ""हमारी एक दूसरे के लिए फीलिंग्स वास्तविक हैं और जो भी है वो सच्चाई है. नेशनल टीवी पर अपने प्यार का इजहार करने के लिए काफी हिम्मत चाहिए होती है."
उन्होंने आगे कहा, "जब हम दोनों रियलिटी शो में थे, तो उसके दौरान कुछ भी फेक नहीं था. कोई भी पब्लिसिटी के लिए अपनी छवि को खराब नहीं करेगा. हमें अपने रिश्ते पर काफी यकीन है और हम इसे धीरे-धीरे आगे बढ़ाएंगे."