बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर टेलीविजन इंडस्ट्री में नेम चेंज से लगभग सभी लोग वाकिफ हैं. एक्टर दिलीप कुमार, अक्षय कुमार से लेकर कियारा आडवाणी तक, बॉलीवुड के कई ऐसे सेलेब्स हैं जो अपने रियल नेम नहीं बल्कि ऑन-स्क्रीन नेम से जाने जाते हैं. सालों से ऑन-स्क्रीन नाम से बुलाए जाने के कारण अब उनके असली नाम को लोगों ने भुला दिया है. टेलीविजन इंडस्ट्री में भी कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने अच्छी किस्मत के लिए अपने नाम में बदलाव कर दिया. इनमें रश्मि देसाई से लेकर निया शर्मा जैसी आज की टॉप एक्ट्रेसेज भी शामिल हैं.
रश्मि देसाई
उतरन सीरियल से घर-घर में पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस रश्मि देसाई का असली नाम दिव्या देसाई है. उन्होंने एक प्रोफेशनल न्यूमरोलॉजिस्ट के सलाह अनुसार नाम को बदलकर रश्मि कर लिया. आज वे टीवी की सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेसेज में शुमार हैं.
अनीता हसनंदानी
कभी सौतन कभी सहेली, कसौटी जिंदगी की, काव्यांजलि जैसे शो से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी का असली नाम नताशा था.इंडसस्ट्री में आने के बाद उन्होंने अपना नाम अनीता रखा था. आज अनीता के नाम से ही वे पॉपुलर हैं. ये है मोहब्बतें में शगुन के रोल में अनीता को काफी पसंद किया गया था.
करणवीर बोहरा
दिल से दी दुआ, सौभाग्यवती भव, शरारत, कुबूल है, नागिन 2 जैसे शोज में नजर आ चुके पॉपुलर टीवी एक्टर करणवीर बोहरा का रियल नेम मनोज बोहरा है. करणवीर का जन्म जोधपुर में हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक करणवीर के नाना, सुपरस्टार मनोज कुमार के बहुत बड़े फैन थे, इसी कारण उन्होंने करणवीर का नाम मनोज रखा था. बाद में जब करणवीर ने कसौटी जिंदगी की से डेब्यू किया तो उन्होंने अपना नाम बदल लिया.
निया शर्मा
नागिन फेम निया शर्मा का असली नाम नेहा शर्मा है. लेकिन इंडस्ट्री में आने से पहले उन्होंने अपने नाम को नेहा से निया कर लिया. इसके पीछे कारण नेहा नाम का कॉमन होना था. लेकिन निया के लिए उनका बदला हुआ स्टाइलिश नाम लकी साबित हुआ और आज वे टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उन्होंने जमाई राजा, एक हजारों में मेरी बहना है, काली, इश्क में मरजावां, खतरों के खिलाड़ी जैसे शोज में काम किया है.
दलजीत कौर
यूं तो दलजीत कौर को आज भी दलजीत के नाम से ही जाना जाता है लेकिन दो साल पहले 2018 में उन्होंने अपना निकनेम ऑफिशियन नेम के तौर पर भी अनाउंस किया था. उन्होंने बेटे जेडन के साथ फोटो शेयर कर अपने नाम दीपा को ऑफिशियल किया था. दलजीत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि दीपावली के दिन जन्म होने के कारण उन्हें दीपा नाम दिया गया था. हालांकि इंडस्ट्री में आकर उन्होंने अपना नाम दलजीत कौर ही रखा.
रिद्धिमा तिवारी
टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा तिवारी ने भी अपना नाम श्वेता से बदलकर रिद्धिमा रखा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों में रिद्धिमा को काफी परेशानियां हुई. इसके अलावा इंडस्ट्री में श्वेता नाम कॉमन भी था. ये देखकर रिद्धिमा ने अपना नाम श्वेता से बदलने का फैसला किया. उन्होंने न्यूमरोलॉजी को फॉलो कर इसे बदला था. रिद्धिमा कई हिट शोज जैसे दो दिल एक जान, ससुराल गेंदा फूल, गुलाम में नजर आ चुकी हैं.
टिया बाजपेयी
घर की लक्ष्मी बेटियां फेम टिया बाजपेयी का असली नाम ट्विंकल बाजपेयी था. इंडस्ट्री में आने से पहले उन्होंने ट्विंकल को बदलकर अपना नाम टिया कर लिया. वे बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.