सलमान खान 'सुल्तान' की सक्सेस के बाद अपने फैमिली और खास दोस्तों के साथ मजेदार वक्त गुजारते नजर आ रहे हैं. यहां तक कि सलमान ने
'सुल्तान' की सक्सेट पार्टी भी परिवार वालों के साथ सेलिब्रेट की. खास बात यह कि वह इस पार्टी में यूलिया वांतूर संग पहुंचे.
यूलिया संग सलमान अब लगातार एक के बाद एक कई पार्टियों में नजर आ रहे हैं. कुछ दिन पहले ही 'सुल्तान' की स्क्रीनिंग पर सलमान यूलिया संग
नजर आए और अब इस फिल्म की सक्सेस पार्टी में भी उन्होंने यूलिया संग एंट्री मारी.
'सुल्तान' की सक्सेस पार्टी का आयोजन सलमान की बेहन अलविरा के घर किया गया था.
इस पार्टी में सोहेल खान अपनी पत्नी सीमा खान के साथ पहुंचे.
अरबाज खान पत्नी मलाइका के बिना ही इस पार्टी में शरीक हुए क्योंकि मलाइका इनदिनों बेटे अरहान संग मालदीव में हॉलीडे पर हैं.
मलाइका अरोड़ा खान की बहन अमृता अरोड़ा भी पति शकील लडक संग 'सुल्तान' की सक्सेस पार्टी में पहुंचे.