ऋषि कपूर के 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने के बाद फिल्म इंडस्ट्री से लेकर देशभर में शोक का महौल पसरा हुआ है. उनके अतिम संस्कार में परिवार के सदस्यों समेत बॉलीवुड के दोस्त भी शामिल हुए हैं. ऐसे में रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी सभी के साथ हैं.
ऋषि की मौत की खबर सामने आने के बाद से ही आलिया भट्ट, कपूर परिवार के साथ थीं. उनका नाम 25 लोगों की उस लिस्ट में शामिल था जो ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार का हिस्सा बनने वाले हैं. आलिया भी अन्य लोगों संग ऋषि कपूर को आखिरी अलविदा कहने पहुंची हैं.
इलेक्ट्रिक प्रणाली से ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार का फैसला किया गया था. आलिया सुबह पहले अस्पताल गई थीं और अब वे मरीन लाइंस के चंदनवाड़ी श्मशान घाट में रणबीर और उनके परिवार के साथ हैं.
ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार के लिए डायरेक्टर अयान मुखर्जी, करीना कपूर खान, अभिषेक बच्चन, अरमान जैन संग कई कई लोग पहुंचे हैं. इस मौके पर अलिया भट्ट, नीतू कपूर और रीमा जैन ने रोते हुए ऋषि कपूर को अलविदा कहा.
ऋषि कपूर के न्तिम संस्कार में आलिया भट्ट फोन लेकर खड़ी नजर आईं. माना जा रहा है कि वे ऋषि की बेटी रिद्धिमा कपूर के साथ वीडियो कॉल द्वारा जुड़ी हुई थीं. रिद्धिमा दिल्ली में होने की वजह से अपने पिता को खुद अलविदा कहने नहीं पहुंच पाईं.
रणबीर कपूर भी पिता ऋषि कपूर के जाने से गमगीन है. वे अंतिम संस्कार में सिर झुकाए खड़े नजर आए.
बता दें कि आलिया भट्ट, रणबीर कपूर के साथ रिश्ते में हैं. उनका और ऋषि कपूर का रिशा काफी खूबसूरत और गहरा था. दोनों को बहुत सी बार समय बिताते फोटोज में देखा गया.
आलिया अकसर रणबीर कपूर के माता-पिता ऋषि और नीतू कपूर से मिलने जाती थीं और उनके साथ समय बिताती थीं. ये कपूर परिवार के लिए बहुत ही दुख भरा दिन है.
Photos: Aajtak Bureau