जब से प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ में फिल्म करने की खबरें आई हैं, फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है. सिल्वर स्क्रीन पर प्रभास और दीपिका की जोड़ी को देखने के लिए फैंस बेताब हैं. इससे पहले भी दीपिका साउथ इंडियन फिल्मों में काम कर चुकी हैं. लेकिन इस प्रोजक्ट पर सबकी निगाहें हैं.
आखिर दो इंडस्ट्री के बड़े सितारे जो साथ आ रहे. अब फिल्म कैसा बिजनेस करेगी ये तो बाद की बात है. लेकिन क्या आपको मालूम है इससे पहले भी दो सिनेमा के सितारे बड़ी फिल्म के लिए साथ आए, लेकिन वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर निराश कर गई. जानते हैं ऐसे ही प्रोजेक्ट्स के बारे में.
दीपिका ने साउथ के सुपरस्टार और थलाइवा रजनीकांत संग फिल्म Kochadaiiyaan में काम किया था. इस फिल्म पर पानी की तरह पैसा खर्च किया गया. ये एक एनिमेटेड एक्शन फिल्म थी. जिसमें दीपिका और रजनीकांत की जोड़ी दिखी. मूवी को लेकर जबरदस्त बज बना था. लेकिन ये फिल्म बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर पिटी.
रजनीकांत की फिल्म लिंगा में सोनाक्षी सिन्हा ने काम किया था. रजनीकांत की हर फिल्म की तरह इस मूवी को लेकर भी काफी बज बना. सोनाक्षी सिन्हा को रजनीकांत संग देखने के लिए फैंस भी एक्साइटेड थे. लेकिन ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई.
एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्म साहो को कई भाषाओं में रिलीज किया गया. इस मूवी से श्रद्धा कपूर ने साउथ इंडियन सिनेमा में डेब्यू किया. मल्टीस्टारर फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाया गया. साथ ही मेकर्स ने खूब पैसा भी खर्च किया. लेकिन प्रभास की ये फिल्म कमजोर कहानी, लचर एक्टिंग और खराब स्क्रीनप्ले की वजह से चल नहीं सकी. इस फिल्म ने प्रभास के डाई हार्ड फैंस को बेहद निराश किया.
राधिका आप्टे थलाइवा रजनीकांत के साथ फिल्म कबाली में नजर आई थीं. मूवी में राधिका रजनीकांत की पत्नी के रोल में दिखी थीं. इस एक्शन क्राइम मूवी में रजनीकांत फैंस को इंप्रेस नहीं कर पाए. ये फिल्म भी खास कमाल नहीं दिखा पाई. फैंस को मूवी में रजनीकांत स्वैग नहीं दिखा जिससे वे काफी निराश भी हुए.
अब बात करें दीपिका और प्रभास के प्रोजेक्ट की तो, दीपिका पादुकोण, प्रभास संग डायरेक्टर नाग अश्विन की फिल्म में बहुत जल्द काम करने वाली हैं. अभी फिल्म से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. ना ही टाइटल सामने आया है.
बाहुबली और साहो की रिलीज के वक्त दिए गए इंटरव्यूज में प्रभास ने कई बार जिक्र किया था कि वे दीपिका पादुकोण संग काम करना चाहते हैं. अब जाकर उनकी ये तमन्ना पूरी हो रही है. देखना होगा ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है.