बिपाशा और करण की शादी के बाद शानदार रिसेप्शन रखा गया. इन रिसेप्शन में बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे.
डार्क ग्रे कलर का सूट पहने रणबीर हाथ से दिल की शेप बनाए पोज देते नजर आए.
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की शादी शनिवार को मुंबई के सेंट रीगस होटल-रिजॉर्ट में हुई. शादी के बाद हुए रिसेप्शन में बिपाशा ने गोल्डन कलर की खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई थी.
ऐश्वर्या अौर अभिषेक ने ब्लैक कलर के खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई थी.
सलमान खान भी बिपाशा-करण के रिसेप्शन में पहुंचे.
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन भी न्यूली वेड कपल को बधाई देने पहुंचे.
शाहरुख खान भी बिपाशा के रिसेप्शन में नजर आए.
रिसेप्शन पार्टी में अभिताभ और तब्बू को कैमरे में तब कैद कर लिया गया जब दोनों एक दूसरे से बात कर रहे थे.
अभिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय सबने बिपाशा-करण को बधाई दी.
सोफी चौधरी ने पिंक और ऑरेंज कलर का लहंगा पहना हुआ था, सोफी बेहद खूबसूरत दिख रही थी.
करण के रिसेप्शन में नील अपने पिता नितिन मुकेश के साथ पहुंचे थे.
संजय दत्त अपनी पत्नी मान्यता के साथ बिपाशा-करण के रिसेप्शन में पहुंचे. संजय दत्त के साथ फिल्म 'रक्त' और रुद्राक्ष' में बिपाशा काम चुकी हैं.
सोनम कपूर ने बहुत सुंदर व्हाइट और रेड कलर की साड़ी पहनी, जो उन पर खूब फब रही थी.