
15 अक्टूबर को उर्फी जावेद अपना 25वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली हैं. इससे पहले उनका प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है. उर्फी के चाहने वाले उनके बर्थडे को बेहद खास बनाने की कोशिश में जुटे हैं. खुशी के इस मौके पर फैशन क्वीन को इमोशनल होते हुए भी देखा गया. जानिये क्या हुआ, जो उर्फी की आंखों से आंसू छलक गए.
उर्फी की आंखों से आये आंसू
उर्फी जावेद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की बेबाक सेलिब्रिटीज में आती हैं. अगर वो फैशन में आगे रहना जानती हैं, तो उन्हें बिंदास होकर बोलना भी आता है. आज तक शायद ही कभी उर्फी ने अपना इमोशनल साइड दिखाया होगा. पर प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन में उर्फी अपने दोस्तों का प्यार देखकर इमोशनल हो गईं. असल में उर्फी जावेद ने एक इंस्टा स्टोरी शेयर की है.
इंस्टा स्टोरी में उन्हें दोस्तों को केक खिलाते हुए देखा जा सकता है. इस पल ना जाने उर्फी जावेद को क्या हुआ कि वो भावुक हो गईं. उर्फी की आंखों से आंसू निकलने लगे. शायद ये दोस्तों और फैंस की मोहब्बत है, जिसने उर्फी को रुला दिया. वरना उर्फी को पहले कभी इतना इमोशनल होते हुए नहीं देखा गया. वजह जो भी पर उर्फी की आंखों से ऐसे आंसू आना बिल्कुल अच्छा नहीं लगा.

15 अक्टूबर को है बर्थडे
उर्फी जावेद की पॉपुलैरिटी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. 25 साल की उम्र में उन्होंने जो मुकाम हासिल किया है. वो अचीव करना हर किसी के बस की बात नहीं है. उर्फी जावेद ने टीवी सीरियल में भी अपना हुनर दिखाया और बिग बॉस ओटीटी में भी. बिग बॉस ओटीटी के बाद उर्फी ने खुद को साबित किया. आज दुनिया उन्हें जानती हैं.
उर्फी जावेद की राहों में कई मुश्किलें भी आईं, लेकिन उन्होंने हर परेशानी का सामना किया. हाल ही में उर्फी का नया गाना रिलीज हुआ है. हाय-हाय मजबूरी गाने को फैंस बेइंतहा प्यार दे रहे हैं. उर्फी के बारे में अगर कुछ कहना हो तो यही कहेंगे, आप उनसे प्यार करें ना करें, लेकिन इग्नोर नहीं कर सकते.