XAT Result 2021: जेवियर एसोसिएशन ऑफ मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स (XAMI) ने 18 जनवरी को जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT 2021) के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट xatonline.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. उम्मीदवारों को अपने लॉगिन डीटेल्स और जन्म तिथि दर्ज करके अपना रिजल्ट चेक करना होगा. प्रवेश परीक्षा 03 जनवरी को देशभर के 185 केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी.
देखें: आजतक LIVE TV
XAT Result 2021: चेक करने के स्टेप्स
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट xatonline.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर XAT 2021 के स्कोर कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉगिन आईडी और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
स्टेप 4: स्क्रीन पर स्कोर कार्ड दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.
स्टेप 5: स्कोरकार्ड की एक कॉपी अपने पास सेव करें.
जिन उम्मीदवारों ने XAT 2021 लिखित परीक्षा को क्लियर किया है, उन्हें विभिन्न मैनेजमेंट संस्थानों से GD/इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा. XAT का स्कोर जेवियर लेबर रिलेशन इंस्टीट्यूट, जमशेदपुर, एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, मुंबई, इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (IMT), गाजियाबाद और कई अन्य 150 से अधिक बी-स्कूलों के लिए मान्य है. अगले राउंड की जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें.
रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें