West Bengal Class 10th Result Date 2024: पश्चिम बंगाल में 10वीं के छात्रों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) ने आधिकारिक घोषणा कर यह सूचना दी है कि मैट्रिक के छात्रों का परिणाम 2 मई को जारी कर दिया जाएगा. बोर्ड ने इसको लेकर अपनी वेबसाइट पर एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया है. जिन छात्रों ने इस साल पश्चिम बंगाल बोर्ड से कक्षा 10वीं की परीक्षाएं दी हैं, उन्हें अपने रिजल्ट का बस कुछ दिन इंतजार और करना होगा.
बोर्ड ने जारी किया नोटिस
पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के आधिकारिक नोटिस में परिणाम जारी करने का समय भी बताया हुआ है. नोटिस में लिखा कि "यह सभी संबंधित लोगों की जानकारी के लिए है कि माध्यमिक परीक्षा (SE), 2024 के परिणाम अध्यक्ष, तदर्थ समिति, डब्ल्यूबीबीएसई द्वारा 2 मई, 2024 को सुबह 9 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किए जाएंगे.
ये है पश्चिम बंगाल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट
छात्रों का परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in पर जारी किया जाएगा, 2 मई को सुबह 9 बजे के बाद छात्र इसपर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. स्कोरकार्ड की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा. इसके अलावा Aajtak.in भी वेस्ट बंगाल बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट होस्ट कर रहा है. रिजल्ट जारी होते ही ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ aajtak.in पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो जाएगा. यहां भी अपना रोल नंबर दर्ज करके एक क्लिक में छात्र अपना परिणाम चेक कर सकेंगे.
Aajtak.in से एक क्लिक में चेक कर सकेंगे पश्चिम बंगाल कक्षा 10वीं का रिजल्ट:
स्टेप 1: आजतक की वेबसाइट Aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'WB Madhyamik 10th Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: रिजल्ट की ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.