UPMSP Scrutiny Result 2023 LIVE UP Board 10th, 12th Scrutiny Result 2023 LIVE: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) आज, 06 जुलाई, 2023 को यूपी बोर्ड स्क्रूटनी रिजल्ट घोषित करने के लिए पूरी तरह तैयार है. यूपी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए जिन छात्रों ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया था, वे अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने का लिंक इसी पेज पर लाइव होगा.
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के कुल 24,557 स्टूडेंट्स ने अपनी उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया था. स्क्रूटनी प्रक्रिया 26 अप्रैल से 19 मई, 2023 तक आयोजित की गई थी. यूपी बोर्ड स्क्रूटनी रिजल्ट pdf फॉर्मेट में जारी किया जाएगा और इसमें उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और ग्रेड शामिल होंगे. किसी भी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम 25 अप्रैल, 2023 को घोषित किया गया था. कक्षा 10 के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 89.78 प्रतिशत था, जबकि 12वीं कक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 75.52 प्रतिशत दर्ज किया गया था.
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं स्क्रूटनी 2023 का रिजल्ट किसी भी समय जारी कर सकता है. यूपी के शिक्षा मंत्री ने दिब्यकांत शुक्ला ने इसकी जानकारी दी थी.
हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटिनी का परिणाम 06/07/2023 को घोषित कर दिया जाएगा pic.twitter.com/tpaGn1Vbov
— Dibyakant Shukla (@DibyakantShukla) July 3, 2023
कैंडिडेट्स अपना स्क्रूटनी रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर विजिट कर चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए अपने रोल नंबर की मदद से लॉगिन करना होगा.
स्क्रूटनी के लिए कुल 24,557 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था जिसमें सबसे अधिक संख्या प्रयागराज (8579) से है. इसके बाद वाराणसी से 5418, मेरठ से 5294, गोरखपुर से 2779 और बरेली से 2487 स्टूडेंट्स ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया है.
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं के रिजल्ट में स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का रिजल्ट आज जारी होगा. कैंडिडेट्स ताजा अपडेट्स हमारे साथ चेक करते रहें.