
UGC NET Result 2023 UGC NET December Result 2023 Direct Link: यूजीसी नेट दिसंबर 2023 रिजल्ट आज, 19 जनवरी 2024 को जारी कर दिया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और ugcnet.nta.ac.in पर यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा का रिजल्ट डायरेक्ट लिंक एक्टिव कर दिया है. करीब 9 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों को यूजीसी नेट रिजल्ट का इंतजार था.
एनटीए ने नोटिस जारी कर जानकारी दी थी कि यूजीसी नेट का रिजल्ट 17 जनवरी 2024 को घोषित किया जाएगा लेकिन टेक्निकल एरर के चलते रिजल्ट दो दिन बार जारी किया गया है. उम्मीदवार अब नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं.

How To Check UGC NET December Result 2023: ऐसे करें चेक
स्टेप 1: सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'UGC NET Dec Result 2023' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: रिजल्ट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
उम्मीदवारी को सलाह दी जाती है कि ताजा जानकारी के लिए यहां दिए जा रहे अपडेट्स पर नजर बनाए रखें.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं.

यूजीसी नेट दिसंबर 2023 रिजल्ट में टेक्निकल एरर की वजह से देरी हो रही है रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और ugcnet.nta.ac.in पर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही यूजीसी नेट का रिजल्ट जारी करने वाला है. यूजीसी नेट रिजल्ट के साथ, एनटीए द्वारा रिजल्ट नोटिस में सभी विषयों के कट-ऑफ अंक घोषित करने की उम्मीद है.
यूजीसी नेट रिजल्ट 17 जनवरी 2024 को जारी होने था लेकिन टेक्निकल एरर की वजह से अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. देरी को लेकर एनटीए ने एक्स (पहले ट्विटर) पर यह जानकारी दी है.
यूजीसी-नेट परीक्षा परिणाम तय समय पर घोषित नहीं करने के संबंध में एबीवीपी ने कहा है कि यूजीसी-नेट के परीक्षा परिणाम के लिए निर्धारित तिथि 17 जनवरी को परिणाम नहीं घोषित होने से बड़ी संख्या में छात्रा-छात्र परेशान हैं. एबीवीपी मांग करती है कि यूजीसी और एनटीए जल्द रिजल्ट जारी करे. विद्यार्थी परिषद छात्रा-छात्रों के सफल होने की शुभकामनाएं देती है, शोधार्थियों के देश में उच्च गुणवत्ता युक्त शोध और नवाचार की दिशा में संलग्न होने की कामना करती है.

यूजीसी नेट रिजल्ट जारी करने के बाद एनटीए किसी भी उम्मीदवार को परिणामों का कोई पुनर्मूल्यांकन/रि चेकिंग का मौका नहीं देगा. इस संबंध में किसी भी पत्राचार पर विचार नहीं किया जाएगा.
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नए आदेश के मुताबिक विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के पद के लिए अभ्यर्थियों को अब पीएचडी की आवश्यता नहीं होगी. पीएचडी के बजाय नेशनल एलिजिबिलिटी (NET), राज्य पात्रता परीक्षा (SET) और राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा (SLET) सभी विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर के पद पर सीधी भर्ती के लिए न्यूनतम मानदंड होंगे.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने हाल ही में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी यूजीस नेट दिसंबर 2023 रिजल्ट डेट का नोटिस जारी किया था. नोटिस में जानकारी दी गई थी कि दिसंबर 2023 परीक्षा का यूजीसी नेट रिजल्ट 17 जनवरी 2023 को घोषित किया जा सकता है. हालांकि अभी तक आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी नहीं किया गया है, जल्द ही रिजल्ट जारी किया जा सकता है. उम्मीदवार ताजा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना यूजीसी नेट रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'UGC NET Dec Result 2023' लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: रिजल्ट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
UGC NET Result 2023 LIVE: यूजीसी नेट दिसंबर 2023 83 विषयों की परीक्षा देशभर के 9 लाख 45 हजार 918 उम्मीदवारों के लिए 06 से 19 दिसंबर 2023 तक 292 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इन सभी उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट का इंतजार है.